Chapter–9 डाटा संचार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and answer related to Data Comunication )
Note: इन सभी प्रश्नों का उत्तर सबसे नीचे दिए गया है ।
1. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर....... का उपयोग करते हैं।
(a) टर्मिनल
(b) मोड
(c) डेस्कटॉप
(d) हैंडलेल्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
2. पर्सनल कंप्यूटर.........बनाने के लिए साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं।
(a) सर्वर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) एंटरप्राइज
(d) नेटवर्क
(e) इनमें से कोई नहीं
3. टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर कौन-सा है ?
(a) डेस्कटॉप
(b) नेटवर्क क्लाइंट
(c) नेटवर्क सर्वर
(d) नेटवर्क स्टेशन
(e) इनमें से कोई नहीं
4...............हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना
के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
(a) नेटवर्क
(b) परिफरल
(c) एक्सपैशन बोर्ड
(d) विजिटल डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
5. सर्वर वे कम्प्यूटर है..........जो से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं...
(a) नेटवर्क
(b) मेनफ्रेम
(c) सुपरकंप्यूटर
(d) क्लाइंट
(e) इनमें से कोई नहीं
6. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक नाम निम्नलिखित है-
(a) यह ब्रोडबेंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है
(b) यह विधनान टैलीफोन सेवा का उपयोग करता है
(c) यह सुरक्षा के लिए राऊटर का उपयोग करता है
(d) मॉडम स्पीड बहुत तेज होती है
(e) इनमें से कोई नहीं
7....... टॉपोलॉजी में नेटवर्क कंपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं।
(a) स्टार
(b) रिंग
(c) बस
(d) मेश
(e) मिक्स्ड
8. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से ...........बनाता है।
(a) नेटवर्क
(b) राऊटर
(c) सर्वर
(d) टनल
(e) पाइपलाइन
9. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस LANS एक कार्पोरेट.............के उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते हैं।
(a) CAN
(b) LAN
(c) DAN
(d) WAN
(e) TAN
10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छोटा सिंगल-साइट नेटवर्क है?
(a) LAN
(b) DSL
(c) RAM
(d) USB
(e) CPU
11. LAN (लोकल एरिया नेटवर्क) से जुड़े कंप्यूटर,
(a) तेज चल सकते हैं
(b) ऑनलाइन जा सकते है
(c) इन्कर्मेशन और / या पेरीफेरल उपकरण शेयर कर सकते है
(d) ई-मेल कर सकते है
(e) इनमें से कोई नहींं
12. स्थानीय क्षेत्र नेटवर्किग (LAN) किसके लिए उपयोगी है?
(a) रेलवे
(b) बैंक
(c) व्यापारी
(d) मोटर वाहन दफ्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
18. टेलीफोन ब्रॉडकास्ट किस प्रकार के ट्रांसमिशन का उदाहरण है ?
(a) सिमप्लेक्स
(b) हाफ डुप्लेक्स
(c) फुल-डुप्लेक्स
(d) ऑटोमैटिक
(e) इनमें से कोई नहीं
14. ब्राडबैण्ड तकनीक का उपयोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के इंटरनेट कनेक्शन द्वारा किया जाता है?
(a) लीज्ड लाइन कनेक्शन
(b) डायल-अप कनेक्शन
(c) 1 और 2 दोनों
(d)_ ISDN कनेक्शन
(e) इनमें से कोई नहीं
15। विश्व का प्रथम कम्प्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है?
(a) I net
(b) NSF Net
(c) ARPANET
(d) V net
(e) Internet
16. निम्नलिखित किस तकनीक में डाटा ट्रांसफर करने के लिए सोर्स डिवाइस और डेस्टिनेशन डिवाइस का लाइन ऑफ साइट में होना आवश्यक है-
(a) LAN
(b) श्लूटूथ
(c) WAN
(d) इन्फ्रारेड
(e) उपर्युक्त तीनों
17. प्रथम नेटवर्क जिससे इंटरनेट की नींव पड़ी-
(a) ARPANET
(b) NSF NET
(c) VNET
(d) I NET
(e) इनमें से कोई नहीं
18. जब कई कम्प्यूटरों को एक ही जगह पर जोड़ना होता है, तो उसे क्या कहा जाता है?
(a) LAN
(b) WAN
(c) INFINET
(d) WON
(e) DON
19. बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है?
(a) स्थानीय नेटवर्किंग
(b) व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्किंग
(c) मिश्रित नेटवर्किंग
(d) बहुउद्देशीय नेटवर्किग
(e) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नांकित में से कौन समान समूह का नहीं है?
(a) इंटरनेट
(b) एप्पड टॉक
(e) यस
(d) रिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
21. व्यापक क्षेत्र नेटवर्किंग निम्नांकित किसके लिए उपयोगी नहीं है?
(a) विदेश मंत्रालय
(b) नगर विमानन विभाग
(c) विदेशी बैंक
(d) नगर निगम
(e) इनमें से कोई नहीं
22. एक सेन्ट्रल कम्प्यूटर है जो बहुत से PCs, वर्क स्टेशन और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है।
(a) सूपर कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) सर्वर
(e) इनमें से कोई नहीं
23...... ..एक बहुत ही सीमित भौगोलिक क्षेत्र, सामान्यतः एक ही बिल्डिंग में पर्सनल कप्यूटरों को टिपिकली कनेक्ट करता है।
(a) LAN
(b) BÁN
(c) TAN
(d) NAN
(e) इनमें से कोई नहींं
24. LAN से जुड़े कंप्यूटर........सकते हैं।
(a) तेजी से चल
(b) इनफार्मेशन और पेरिफरल एक्विपमेंट शेयर कर
(c) ई-मेल कर
(d) ऑनलाइन जा
(e) इनमें से कोई नहीं
(SBIAsso.PO2010)
25. किसी टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटा कौन-सा है?
(b) नेटवर्क स्टेशन
(e) नेटवर्क क्लाइंट
(a) डेस्कटॉप
(d) नेटवर्क सर्वर
(e) इनमें से कोई नहीं
26. इन्च टर्मिनल क्या है?
(a) माइक्रो कंप्यूटर
(b) नगण्य इंटेलिजेंस वाला टर्मिनल
(c) मेंट्रल कंप्यूटर
(d) CPU के साथ टर्मिनल
(e) इनमें से कोई नहीं
(Unton Bank of India Clerk 2017)
27. निम्न में से किसका सदर्भ धोटे, एकल साइट नेटवर्क से है?
(a) LAN
(b) DSL
(c) RAM
(d) USD
(e) CPU
(Union Bank of India Clerk 2011)
28. कम्प्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है?
(a) प्रिंटर्स
(b) स्पिकर्स
(c) फ्लापी डिस्क ड्राइव
(d) कुंजीपटल
(e) इनमें से कोई नहीं
Union Bank of India Clerk 2011)
29. कार्यालय/ऑफिस LANS जो भौगोलिक तौर पर बड़े पैमाने पर बिखरे हुए हैं उनको कारपोरेट .......के प्रयोग से जोड़ा जा सकता है।
(a) CAN
(b) LAN
(c) DAN
(d) WAN
(e) TAN
(Union Bank of India Clerk 2017 )
30. एक........नियमों का सैट है।
(a) संसाधन रिसोर्स लोकेटर
(b) डोमेन
(c) हाइपरटेक्स्ट
(d) यूआरएल (URL)
(e) प्रोटोकॉल
(Allahabad Bank PO 2017)
31. टर्मिनल क्या है?
(a) कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने वाला उपकरण
(b) वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता
या निकलता है
(c) किसी प्रोग्राम का अंतिम अनुदेश
(d) कोई भी इनपुट/ आउटपुट उपकरण
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk 2011)
32 उस डिवाइस को क्या कहते है जो केबल के प्रयोग के बिना नेटवर्क से कनेक्ट कर देती
(a) डिस्ट्रीब्यूटिड
(b) वायरलेस
(c) सेंट्रलाइज्ड
(d) ओपन सोर्स
(e) स्कैटई
(Allahabad Bank Clerk 2011, IBPS PO 2011)
33. कप्यूटर में दो या अधिक कंप्यूटर और अन्य डिवाइसेस होते हैं जो डाटा और प्रोग्राम शेयर करने के लिए कनेक्टेड होते हैं।
(a) नेटवर्क
(b) सिस्टम
(c) वर्क स्टेशन
(d) डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला (Answer Sheet)
1. (a) 2. (d) 3. (c) 4. (a) 5. (a) 6. (a) 7. (c) 8. (a) 9. (d) 10. (a) 11. (c) 12. (c) 13. (b) 14. (b) 15. (c) 16. (d) 17. (a) 18. (a) 19. (b) 20. (b) 21. (d) 22. (d) 23. (a) 24. (b) 25. (d) 26. (b) 27. (a) 28. (a) 29. (c) 30. (e) 31. (b) 32 (b) 33. (a)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है