Chapter – 2 कम्प्यूटर का विकास ( Development of Computer ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ।

Note : इन सभी प्रश्नों के उत्तर सबसे नीचे उत्तरमाला में है ।
1. प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है-
(a) घड़ी
(b) डिफरेंरस इंजन 
(c) अवैकस
(d) कैल्कुलेटर
(e) ये सभी
2. पैकमैन नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
(a) खेल
(b) बैंक
(c) शेयर बाजार
(d) पुस्तक प्रकाशन 
(e) इनमें से कोई नहीं
3. किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था?
(a) जोसेफ मेरी जैक्वाई 
(b) जॉन माउक्ली 
(c) ब्लेज पास्कल
(d) हावई आइकन
(e) इनमें से कोई नहीं
4. किसने पंच कार्ड का आरंभ किया?
(a) पावरस
(b) जैक्वार्ड
(c) पास्कल
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
5. वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढ़ी कम्यूटर से पहले हुआ था-
(a) यांत्रिक (Mechanical) 
(b) विद्युत् यांत्रिक (Electro-Mechanical)
(c) विद्युत (Electrical) 
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
6. एनालॉग कम्यूटर हैं-
(a) एक यंत्र जो भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है वैसे डाटा पर कार्य करता है।
(b) यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(c) निन्न स्तर पर सम्प्रेषित (Communicate) करना
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
7. इनमें से कौन पीसी (PC) की सही व्याख्या करता है-
(a) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर
(b) तर स्टाफ के लिए उपलब्य पर्सनल कम्यूटर जिसका डाटा लेयर सिस्टम से प्राप्त हो सके और स्वउत्पादकता में वृद्धि कर सके।
(c) पेंटियम द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
8. लैपटॉप क्या है?
(a) क्लिनिकल प्रयोगशाला में उपयुक्त कम्प्यूटर
(b) कॉम्पैक द्वारा निर्मित कम्प्यूटर
(c) छोटे हल्के कम्प्यूटर जो सुटकेश में आ सके।
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
9. सुपर कम्प्यूटर-
(a) एक साथ बहुत सारे प्रयोक्ता के डाटा प्रोसेस करता है
(b) यह तीव्र तथा महंगी कम्प्यूटर सिस्टम है।
(c) बड़े संगठनों में उपयोग होता है।
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
10. इनमें से कौन-सा सही नहीं है?
(a) नोटबुक कम्प्यूटर हल्का तया नोटबुक के सदृश दिखता है
(b) पामटॉप कम्प्यूटर हल्का तथा जेब (Pocket) में आ सकता है
(c) पामटॉप कम्प्यूटर को पायो कम्यूटर (Pio-computer) भी कहते हैं
(d) सुवास (Portable) कम्प्यूटर को डेस्कटॉप पीसी या दूसरे कम्प्यूटर से जोड़ा जा सकता।
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) सभी स्टाफ के लिए स्वतंत्र कम्प्यूटर
11. कम्प्यूटर का बुनियादी संरचना (Basic Architecture) का विकास किया था-
(a) जॉन वान न्यूमैन
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) ब्लेंज पास्कल
(d) जार्डन मूरी 
(e) इनमें से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है?
(a) पर्सनल कम्प्यूटर 
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) नोट चुक
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerkar
13. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है-
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) आप्टिकल कम्यूटर
(d) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
14. CRAY क्या है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर (c) भेनाक्रम कम्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
15. पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी?
(a)घर-घर उपयोग
(b) बहुआयामी उपयोग 
(c) कृत्रिम वृद्धि
(d) बहुत कम कीमत 
(e) इनमें से कोई नहीं
16. ऐसे कम्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user) के लिए सुविधाजनक होते हैं-
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) लेपटॉप
(c) मिनी कम्यूटर
(d) फाइल सर्वर्स
(e) इनमें से कोई नहीं
17. कम्प्यूटर के आई० सी० चिप्स के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में किसकी आवश्यकता होती है।
(a) क्रोमियम की
(b) सिलिकॉन की
(c) प्लैटिनम की
(d) सोने की
(e) इनमें से कोई नहीं
कम्प्यूटर का विकास
18. मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था ?
(a) प्रथम पीढ़ी
(b) द्वितीय पीढ़ी
(c) तृतीय पीढ़ी
(d) चतुर्थ पीढ़ी
(e) इनमें से कोई नहीं
19. मैनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टिक्स आपरेटिंग सिस्टम कहाँ बनाया गया?
(a) इंफोसिस
(b) माइक्रोसॉफ्ट
 (c) जर्मन प्रयोगशाला
(d) बेल प्रयोगशाला
(e) रेनबो प्रयोगशाला
20. चार्ल्स वैवेज के प्रथम मैकेनिकल कम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है?
(a) पामटॉप
(b) प्रोसेसर
(c) कैलकुलेटर
(d) पंचकाई मशीन
 (e) इनमें से कोई नहीं
21. विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना?
(a) 1978
(b) 1976
(c) 1980
(a) 1981
(e) 1982
22. व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
 (b) सुपर कम्प्यूटर
(c) माइक्रो कम्प्यूटर
(a) मेनफ्रेम कम्प्यूटर 
(e) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(a) मारकोनी
(b) एडीसन
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) हरमन होलेरिथ
(e) मैडम क्यूरी
24. भारत में निर्मित प्रथम कम्यूटर का क्या नाम है?
(a) आर्यभट्ट
(b) सिद्धार्थ
(c) बुद्ध
(d) अशोक
(e) राम
25. सबसे तेज कम्प्यूटर होता है-
(a) मिनी कम्यूटर 
(b) सुपर कम्प्यूटर
(c) माइक्रो कम्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
26. भारत में निर्मित 'परम कम्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है?
(a) मिनी कम्यूटर
(b) माइक्रोकन्प्यूटर 
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्यूटर
(e) इनमें से कोई नहीं
27. पूर्व में फोट्रान के साथ कार्य करनेवाले कम्प्यूटर किस युग के कम्प्यूटर थे?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
(e) इनमें से कोई नहीं
28. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) पंचम
29. टेलीप्रोसेसिंग तया टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्यूटर में हुआ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
(e) इनमें से कोई नहीं
30. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) यूनान
(e) मलेशिया
31. प्रथम पीढ़ी के कम्यूटर में
दोष था।
(a) छोटा आकार 
(b) बड़ा आकार
(c) ऊष्मा की उत्पत्ति नहीं है
(d) 2 तथा 3
(e) इनमें से कोई नहीं
32. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य घटक है-
(a) इलेक्ट्रॉन ट्यूब
(b) ट्रांजिस्टर
(c) इण्टिग्रेटड सर्किट
(d) एल एस आई 
(e) इनमें से कोई नहीं
33. कार्य पद्धति के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार हैं-
(a) डिजीटल
(b) एनालॉग
(c) माइक्रो
(d) मीनी
(e) 1तथा 2 दोनों
34. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कम्प्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कम्प्यूटर बन जाता है–
(a) 80586
(b) 80386
(c) 70508
(d) 70309
(e) इनमें से कोई नहीं
35. टेलीविजन के आकार का कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन होता है?
(a) प्रकाशीय
(b) माइक्रो
(c) सुपर मिनी
(d) मेनफ्रेम
(e) इनमें से कोई नहीं
36. माइको कम्प्यूटर की क्षमता ...... प्रति सेकेंड होती है।
(a) एक लाख संक्रियाएँ
 (b) दो लाख सक्रियाएँ
(c) चार लाख सक्रियाएँ
(d) पांच लाख सक्रियाएँ 
(e) इनमें से कोई नहीं

37, IMAC एक प्रकार का-
(a) प्रोसेसर
(b) मोडेम
(c) नेटवर्क
(d) मशीन
(e) इनमें से कोई नहीं
38. एनालिटीक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(a) एवा लवलेस 
(b) जी०एकन
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
39. निम्नलिखित में से कौन सी एक कम्प्यूटर की मुख्य विशेषता होती है?
(a) फाइल
(b) गेम
(c) गति
(d) सी.डी.
(e) फ्लापी
40. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक ....है।
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वृहद् एकीकृति सर्किट 
(c) बॉल (निर्वात ट्यूब
(d) इण्टिग्रेटेड सर्किट
 (e) इनमें से कोई नहीं
41. आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं है?
(a) माइको कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपरमिनी 
(d) मेन फ्रेम कम्प्यूटर
 (e) इनमें से कोई नहीं
42. अंकीय कम्प्यूटर......गणनाएं एक साथ कर सकता है–
(a) हजारों
(b) करोड़ों
(c) सैकड़ों
(d) गणना ही नहीं कर सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
43. सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएँ प्रति रोकें समाहित होती हैं?
(a) 10 लाख
(b) 5 लाख
(c) 3 लाख
(d) 1 लाख
(e) 8 खाख
44. माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हैं उनका नाम .....है।
(a) गृहकम्प्यूटर
(b) व्यक्तिगत कम्यूटर
 (c) लैप-टॉप कम्प्यूटर
(d) एटॉमिक कम्प्यूटर
 (e) इनमें से कोई नहीं
45. सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(a) ब्लेज पास्कल
(b) हावई एल्केन
 (c) जॉन मॉकले
(d) जोसेफ मैरी
(e) इनमें से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से किसे 'कम्प्यूटर का पितामह' कहा जाता है ?
(a) हरमन होलेरिय
(b) चार्ल्स बेबेज
(e) बलेज पास्कत
(d) जोसेफ जैक्यूई
 (e) इनमें से कोई नहीं
47. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(a) हरमन होलेरिय 
(b) चार्ल्स बेबेज
 (c) ब्लेज पास्कत
(d) वॉन न्यूमान
(e) इनमें से कोई नहीं
48. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के 'बलू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(a) हरमन होलेरिथ
(b) चार्ल्स वेवेज
(c) ब्लेज पास्कल
(d) विलियम वुरोस 
(e) इनमें से कोई नहीं
49. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई?
(a) 1946 0
(b) 1950 ई०
(c) 1960 ई०
(d) 1965 ई०
(e) इनमें से कोई नहीं
50. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है।
(a) सी० वी० रमन ने
 (b) रॉबर्ट नायक ने 
(c) जे०एस०किल्बी ने
(d) चार्ल्स बेबेज ने 
(e) इनमें से कोई नहीं
51. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.)पर किसकी परत होती है?
(a) सिलिकॉन
(b) निकिल
(c) आयरन
(d) कॉपर
(e) इनमें से कोई नहीं
52. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्य की परत होती है?
(a) आयरन ऑक्साइड 
(b) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
 (c) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(d) सोडियन पेरोक्साइड
(e) इनमें से कोई नहीं
53. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्यूटर –
(a) सुपर कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) सुपर कन्डक्टर
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)
54. डिजिटल कम्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) गणना
(b) मापन
(c) विद्युत्
(d) लॉजिकल 
(e) इनमें से कोई नहीं
55. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?
(a) बहुत अधिक कीमत
(b) वातानुकूलन की समस्या
(c) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(d) बहुआयामी उपयोग 
(e) इनमें से कोई नहीं
56. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(a) द्विआधारी अंक पद्धति 
(b) दशमलव अंक पद्धति 
(c) अनुरूप गणना पद्धति
(d) उपर्युक्त तीनों 
(e) इनमें से कोई नहीं
37. भारत में विकसित 'परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?
(a) C-DAC
(b) IIT, कानपुर
(c) BARC
(d) T, दिल्ली 
(e) इनमें से कोई नहीं
(RAS/RTS 1992)
58. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुजा?
(a) प्रथम पीढ़ी
(b) द्वितीय पीटी
(c) तृतीय पीढ़ी
(d) चतुर्थ पीढ़ी 
(e) इनमें से कोई नहीं
58. चतुर्य पीढ़ी का मुख्य अवयव था-
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वृहद् एकीकृत परिपथ
 (c) एकीकृत परिपथ
(d) निर्वात नलिका 
(e) इनमें से कोई नहीं
60. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्णइलेक्ट्रॉनिक सर्किट कोकहते है।
(a) वर्क स्टेशन
(b) CPU
(c) इंटीग्रेटेड सर्किट
(d) मैग्नेटिक डिस्क 
(e) इनमें से कोई नहीं
61 कौन-सा डिवाइस / उपकरण  हाथ पकड / हैंडलहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता
है?
(a) पीडीए (PDA)
 (b) व्यक्तिगत कंप्यूटर
(c) लैपटॉय
(d) मेन फ्रेम
(e) इनमें से कोई नहीं
(Bankof
Barodia 2017)
62. कोई कंप्यूटर एनॉलॉग डाटा को पहचाने और समझे इसके लिए पहले इसे .....
(a) इंटरप्रिटेशन के लिए मेनफ्रेम के पास भेजना होगा
(b) CPU के ALU द्वारा विश्लेषित किया जाना होगा
(c) डीकोड किया जाना होगा
(d) वाइरसों के लिए विश्लेषित किया जाना होगा
(e) डिजिटाइज किया जाना होगा
(IBPS Clerk 2011)
  
                               उत्तरमाला
1. (c) 2. (a) 3. (c) 4. (c) 5. (C) 6. (c) 7. (d) 
8. (d) 9. (d) 10. (b) 11. (b) 12. (b) 13. (b) 14. (d) 15. (a) 16. (b) 17. (b) 18. (c) 19. (d) 20. (e) 21. (b) 22. (c) 23. (c) 24. b) 25. (b) 26. (c) 27. (b) 28. (d) 29. (c) 30. (b) 31. (b) 32. (c) 33. (e) 34. (b) 35. (b) 36. (a) 37. (d) 38. (c) 39. (c) 39. (c) 40. (c) 41. (e) 42. (b) 43. (b) 44. (d) 45. (d) 46. (b) 47. (d) 48.(b) 49. (a) 50. (c) 51. (a) 52. (a) 53. (a) 54. (a) 55. (c) 56. (a) 57. (a) 58. (c) 59. (b) 60. (c) 61. (a) 62. (c)

टिप्पणियाँ

New Posts

Chapter – 1 कम्प्यूटर सामान्य परिचय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ।

Chapter–6 डिजाइन टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषा ( Design tools and Programming Language )

Chapter –7 डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या पद्धति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and their answer related to Data Representative and Number System )

मुगल साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Computer GK

Computer Full Form