Chapter – 1 कम्प्यूटर सामान्य परिचय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ।
नोट : इन सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे उत्तरमाला में दिया गया है ।
1........................एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है।(a) प्रोसेसर
(b) कंप्यूटर
(c) केस
(d) स्टाइलस
(e) इनमें से कोई नहीं
(SET 2008/2009)
2 कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा....... इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं।
(a) नंबर
(b) प्रोसेसर
(c) इनपुट
(d) डेटा
(e) इनमें से कोई नहीं
(SBL2009)
3. ATM क्या होते हैं?
(a) बैंकों की शाखाएँ
(b) बैंकों के स्टाफ-युक्त काउंटर
(c) बिना स्टाफ के, नकदी देने
(d) ये सभी
(e) इनमे से कोई नहीं
4. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?
(a) डेटा का संग्रह
(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली
(c) गणना कार्य करना
(d) बाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना (e) इनमें से कोई नहीं
5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट
करता है वह निम्नलिखित में कौन है-
(a) मदरबोर्ड
(b) कोओर्डिनेशन बोर्ड
(c) कंट्रोल यूनिट
(d) अर्थमेटिक लाजिक यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)
6. डेटाबेस में............... फील्ड्स, कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नबर स्टोर करते हैं।
(a) नेक्स्ट
(b) की
(c) अल्फान्यूमरिक
(d) न्यूमरिक
(e) इनमें से कोई नहीं
7. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को.....कहते है।
(a) आउटपुट
(b) एल्गोरिथ्म
(c) इनपुट
(d) कैलक्युलेशन्स
(e) क्लोचार्ट
8. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण ........ द्वारा किया जाता है।
(a) पेरिफरल्स
(b) मेमरी
(e) स्टोरेज
(d) इनपुट आउटपुट यूनिट (e) CPU
(IBPS Clerk 2011
9. कम्प्यूटर क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक मशीन
(b) पावर मशीन
(c) मानव मशीन
(d) विद्युत मशीन
(e) इनमें से कोई नहीं
10. कम्प्यूटर की विशेषताएँ या कार्य निम्नलिखित में से एक नहीं है-
(a) डेटा-संकलन
(b) डेटा संचयन
(c) डेटा संसाधन
(d) डेटा निर्गमन
(e) डेटा-आकलन
11. कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
(a) संख्या को
(b) चिन्हों को
(c) दी गई सूचनाओं को
(d) चिह्न व संख्यात्मक सूचना को
(e) इनमें से कोई नहीं
12. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है?
(a) डेटा को
(b) संख्याओं को
(c) चिन्हों को
(d) एकत्रित डेटा को
(e) एकत्रित चिह्न को
13. निम्न में से कौन सी पी.यू.का भाग है?
(a) की बोर्ड
(b) प्रिंटर
(c) टेप
(d) ए.एल.यू
(e) इनमें से कोई नहीं
14. ED.P. क्या है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(b) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(c) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(d) इलेक्टॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
(e) इनमे से कोई नहीं
(SBI 21MH)
15. कम्प्यूटर में C.PU. क्या होता है।
(a) कवर प्रोसेसिंग यूनिट
(b) कन्ट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
16. A.L.U का पूरा नाम क्या है?
(a) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic urit)
(b) अरिथमैटिक लार्ण यूनिट (Arithmetic lnrge unit)
(c) अस्थिमैटिक्स लाँग यूनिट (Arithmetic long unit)
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
17. CPU निम्नलिखित में से क्या है?
(a) चिप
(b) बॉक्स
(c) सर्किट
(d) पेरिफेरल
(e) इनमें से कोई नहीं
18. कम्प्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य (Basic operation) है-
(a) आंकिक कार्य (Arithmaticoperation)
(b) तार्किक कार्य (Logical Operation)
(c) डेटा संग्रहण (Data Storage)
(d) ये सभी
19. कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है-
(a) सीपीयू
(b) मॉनिटर
(c) मॉडम
(d) साफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं
(S87 2009, IBPS Clerk2011)
20. इनमें से क्या वी०डी०यू० एवं की-बोर्ड के बीच संपर्क स्थापित करता है?
(a) प्रिन्टर
(b) माउस
(c) सी०पी०यू०
(d) टर्मिनल
(e) इनमें से कोई नहीं
21. कम्प्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो सिर्फ गणक ही नहीं बल्कि.................. सूचना को संसाधित करने वाला साधन भी है।
(a) गणितीय
(b) अगणितीय
(c) विपणन
(d) a तथा b दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
22. मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी गति अधिक है?
(a) मानव-मन
(b) कम्प्यूटर
(c) दोनों में बराबर
(d) कह नहीं सकते
(e) इनमें से कोई नहीं
23. केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU) के काम ........ है।
(a) अंकगणितीय परिकलन
(b) दो राशियों के मानों की तुलना
(c) कृत्रिम स्मृति में वांछित डेटा की खोज करना
(d) a तया b दोनों
(e) इनमें से कोई नहीं
24. मनुष्य की स्मरण शाक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है-
(a) सामान्य
(b) उच्च
(c) निम्न
(d) औसत
(e) इनमें से कोई नहीं
25. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?
(a) शुद्ध
(b) मानव
(c) कृत्रिम
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहींं
26. कम्प्यूटर के रचना शिल्प में कौन-सी विशेषताएं नहीं पाई जाती है?
(a) सारे अवयव स्वचालित रूप से काम करते हैं
(b) इसमें निवेश एवं निर्गम के लिए एक से अधिक कई विधियों का प्रयोग किया जाता है।
(c) यह कम गति एवं अशुद्धता से काम करता है
(d) स्मृति मंडार कम कीमत अथवा लागत वाला होता है
(e) इनमें से कोई नहीं
27. कम्प्यूटर के प्रमुख तकनीकी कार्य में शामिल हैं।
(a) डेटा का संकलन तथा निवेशन
(b) डेटा का संचयन
(c) डेटा संसाधन तथा इन्फॉर्मेशन का निर्गमान या पुनर्निगमन
(d) विपणन
(e) a,b तथा c तीनों
28. कम्प्यूटर की क्षमता .........है
(a) सीमित
(b) असीमित
(c) निम्न
(d) उच्च
(e) इनमें से कोई नहीं
29. कम्प्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है?
(a) निवेश
(b) निर्गम (output)
(c) केन्द्रीय संसाधन एकक (CPU)
(d) बाह्य स्मृति
(e) इंटरनेट
30. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है-
(a) प्रिन्टर
(b) कुंजी पटत
(c) सी० पी० यू०
(d) हार्ड डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
31. कम्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है-
(a) स्मृति
(b) कुंजी पटल
(c) सी० पी०यू०
(d)हार्ड डिस्क
(e) इनमें से कोई नहीं
32. CPU का विस्तृत रुप है-
(a) कन्ट्रोल एण्ड प्राइमरी यूनिट
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
33. कम्प्यूटर-
(1) आंकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है.
(2) ऑकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।
(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है
(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है
नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) 1.2 और 4
(d) सभी चारों
(e) इनमें से कोई नहीं
34. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
(1) उसको करने में दृढ़ इच्छा शक्ति की
(2) सम्वन्धित वित्तीय संसाधनों की
(3) जनशक्ति के प्रशिक्षण की
(4) एक अत्याधुनिक संरचना की
35. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U. का तात्पर्य है-
(a) एक्जेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(e) एलजेनिक लोकल यूनिट
(d) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
(PMPPSClerk 2011)
36. कॉम्पेयर (Compare) है-
(a) ए एल यू का अर्थमेटिक कार्य (Arithmatic function)
(b) ए एल यू का लॉजिकल कार्य
(c) ए एल यू का इनपुट-आउटपुट कार्य
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
37. कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धान्त है-
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
38. सी पी यू (CPU) का मुख्य घटक है-
(a) कंट्रोल यूनिट
(b) मेमोरी
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
39. कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहते हैं-
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) एल्गोरीदम
(e) इनमें से कोई नहीं
40. प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं-
(a) इनपुट
(b) आउटपुट
(c) प्रोसेस
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
41. कम्प्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है-
(a) लॉजिक यूनिट
(b) कंट्रोल यूनिट
(c) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
42. सी पी यू के कार्य हैं-
(a) इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करना
(b) डेटा को तात्कालिक रूप से स्टोर करना
(c) निर्देशों को पढ़ना और आदेश देना
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
43. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है-
(a) मेमोरी द्वारा
(b) पेरिफेरल्स द्वारा
(c) सी पी यू द्वारा
(d) इनपुट – आउटपुट द्वारा
(e) इनमें से कोई नहीं
44. कम्प्यूटर के भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है-
(a) अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट
(b) मेमोरी
(c) सी पी यू (CPU)
(d) कन्ट्रोल
(e) इनमें से कोई नही
45. आउटपुट क्या है?
(a) वह जो प्रोसेसर यूजर से ले
(b) वह जो यूजर प्रोसेसर को दे
(c) वह जो प्रॉसेसर को यूजर से मिले
(d) वह जो प्रोसेसर यूजर को दे
(e) इनमें से कोई नहीं
46. ......कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है।
(a) डाटा
(b) मैमोरी
(c) आउटपुट
(d) इनपुट
(e) इनमें से कोई नहीं
47. इनफारमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः क्या रूप लेता है?
(a) वाक्य और पैराग्राफ
(b) नंबर और अल्फाबेटिकल करेक्टर
(c) ग्राफिक शेप और फिगर
(d) मानव ध्वनि और अन्य ध्वनियां
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad TO 2010)
48. सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है?
(a) मेमरी रेगुलेशन यूनिट
(b) फ्तो कंट्रोल यूनिट
(c) अरियमैटिक लॉजिक यूनिट
(d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट
(e) इनमें से कोई नहीं
(Punjab & Sind 2018
49. ....कच्चे तथ्य (रा फेक्टस्) बताता है जबकि ........ से डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है।
(a) सूचना, रिपोर्टिंग
(b) डाटा, सूचना
(c) सूचना, बिट्स
(d) रिकार्ड, बाइट्स
(e) बिट्स, वाइट्स (Union Bank of India Clerk 2010)
50. शब्द, आवाज, इमेजिस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टिम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते हैं उसे .......... के रूप में जाना जाता है।
(a) डिवाइज ड्राइवर्स
(b) डिवाइज रिडर्स
(c) इनपुट डिवाइगिस
(a) आउटपुट डिवाइजिस
(e) इनमें से कोई नहीं
Bankof Baroda 2017
51. कंप्यूटर प्रोसेसर में निम्न भाग सम्मिलित हैं–
(a) सीपीयू व प्रमुख मेमोरी
(b) हार्ड डिस्क व फ्लॉपी ड्राइव
(c) प्रमुख मैमोरी और स्टोरेज
(d) ऑपरेटिंग प्रणाली व अप्लिकेशन
(ALU)
(Bank of Baroda 2017)
52. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे........भी कहा जाता है।
(a) माइक्रोचिप
(b) मैक्रोचिप
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) कैलकुलेटर
(e) सॉफ्टवेयर
53. प्रमुख मैमोरी .........के समन्वय से कार्य करती है।
(Allahabad Bank PO 2011
(a) विशेष कार्य कार्ड
(b) आरएएम (RAM)
(c) सीपीयू (CPU)
(d) इनटेल
(e) ये सभी
(e) कंट्रोल यूनिट व एएलयू
(Allahabad Bunk PO 21
54. सीपीयु (CPU) का प्रमुख कार्य है .......
(a) प्रोग्रम अनुदेशों पर अमल करना
(b) डाटा / जानकारी भावी प्रयोग हेतु स्टोर करना
(c) डाटा और जानकारी प्रोसेस करना
(d) दोनों (a) व (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
CAllahabad Kankroatill
55. जब कंप्यूटर इनपुट और आउटपुट की बात होती है तब इनपुट का संदर्भ है.......
(a) कोई भी डाटा प्रोसेसिंग जो नये डाटा इनपुट से कंप्यूटर में होता है
(b) डाटा या जानकारी पुनः प्राप्त करना जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है
(c) डाटा या जानकारी जिसे कंप्यूटर में एंटर /प्रवेशित किया गया है
(d) डाटा का प्रेषण जिसे कंप्यूटर में इनपुट किया गया है
(e) उपर्युक्त (c) व (d) दोनों
(Allahabad Bank PO 2011)
56. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किये गये हो, कंप्यूटर पर / में होते रहते है.........
(a) प्रणाली बोर्ड
(b) केंद्रीय नियंत्रक यूनिट
(c) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(d) मदर बोर्ड
(e) मेमोरी
(Allahabad Bank PO2011)
57. अर्थमेटिक आपरेशन.......
(a) में यह जानने के लिए एक डाटा आइटम का दूसरी डाटा आइटम से मिलान किया जाता है कि पहली आइटम दूसरी आइटम से बड़ी, बराबर या कम है।
(b) डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक, पूर्वनिर्धारित काइटीरिया के अनुसार सॉर्ट करते हैं।
(c) AND.OR तथा NOT जैसे आपरेटरों के साथ कंडीशनों का प्रयोग करते हैं।
(d) में जमा, घटाना, गुणा और भाग होता है।
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk 2011)
58. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह.........का निरूपण करता है।
(a) मोबाइल डिवाइस
(b) इनफार्मेशन प्रोसेसिंग साइकल
(c) सर्किट बोर्ड
(d) कंप्यूटर सिस्टम
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk-2011)
59. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(a) इंप्यूटिंग
(b) प्रोसेसिंग
(c) कटोलिंग
(d) अंडरस्टैंडिंग
(e) आउटपुटिंग
(HELPSClerk 2011)
60. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग ..... में होती है।
(a) मैमरी
(b) RAM
(c) मदरबोर्ड
(d) CPU
(e) इनमें से कोई नहीं
(18PS Clerk 2011)
61. ALU...... परिचालन सम्पन्न करता है।
(a) लॉगरिम आधारित
(b) ASCII
(c) एल्गोरिदम आधारित
(d) अर्थमेटिक
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)
62. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(a) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(b) इनपुट की स्वीकार करना
(c) डाटा को प्रोसैस करना
(d) डाटा को स्टोर करना
(e) टेक्स्ट को स्कैन करना
(Irs Clerk 2011)
63. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को............. कहते है ।
(a) आउटपुट
(b) इनपुट
(c) थ्रुपुट
(d) रिपोर्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011) )
उत्तरमाला
1. (a) 2. (d) 3. (c) 4. (d) 5. (c) 6. (d) 7. (c) 8. (e) 9. (a) 10. (e) 11. (d) 12. (d) 13. (d) 14. (d) 15. (c) 16. (a) 17. (a) 18. (d) 19. (a) 20. (c) 21. (d) 22. (a) 23. (e) 24. (a) 25. (c) 26. (c) 27. (e) 28. (a) 29. (e) 30. (c) 31. (c) 32. (b) 33. (d) 34. (d) 35. (b) 36. (a) 37. (c) 38. (d) 39. (a) 40. (b) 41. (b) 42. (a) 43. (c) 44. (d) 45. (d) 46. (e) 47. (b) 48. (c) 49. (b) 50. (c) 51. (e) 52. (a) 53. (c) 54. (d) 55. (e) 56. (c) 57. (d) 58. (a) 59. (d) 60. (d) 61. (d) 62. (e) 63. (b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है