Chapter –7 डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या पद्धति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and their answer related to Data Representative and Number System )

1. कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए ....... नम्बर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।
(a) दशमलव
(b) हेक्साडेसिमल
(c) ओक्टल
(d) बाइनरी
(e) इनमें से कोई नहीं (SAT 29, EBPS PO 2011)
2 निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
(a) GB
(b) KB
(c) MB
(d) TB
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2010
3. पद विट ...... का लघु रूप है-
(a) मेगाबाइट
(b) वाइनरी लैंग्वेज
(e) वाइनरी डिजिट
(d) बाइनरी नंबर 
(e) इनमें से कोई नहीं
4. डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली
....... लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं-
(a) किलोबाइट
(b) बिट
(c) गिगाबाइट
(d) मेगाबाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) बाइनरी नग्थर में बाइट एक सिंगल डिजिट होता है
विट डिजिटण नन्वर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है
te आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को वाइट कहते हैं
(a) आठ-डिजिट के बाइनरी नबर को विट कहते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
6. बाइनरी चौइस में कितने विकल्प होते हैं?
(c) दो
(a) यह कंप्यूटर में मेमरी की मात्रा पर निर्भर करता है
(e) यह कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड पर निर्भर करता है
7. एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं?
(a) 8
(b) 16
(c) 64
(d) 256
(e) 512
5. एक मेगावाइट लगभग.......के समान होता है।
(a) 1.000 बिट्स
(b) 1,000 बाइट्स (c) 1 मिलियन बाइट्स
(d) 1 मिलियन विट्स (e) 2.000 बाइट्स
9. कम्प्यूटर मैमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है।
(a) बाइट
(e) मेगाबाइट
(d) उपर्युक्त सभी (e) इनमें से कोई नहीं
10. कितना बाइट मिलाकर एक किलोबाइट बनता है?
(a) 612
(b) 1024
(c) 2048
(d) 4096
(e) 8192
(IBPS Clerk 2011)
11. इनमें से कौन-सा यूनिट स्टोरेज मापने के उपयोग में लाया जाता है?
(a) Lb
(b) Mg
(c) Tb
( (d) GHz
(e) Sb
12. बाइनरी नंबर के अन्तर्गत जिस संख्या विधि पर काम किया जाता है उसे क्या कहा जाता है?
(b) चाइनरी
(c) बाइट
(d) बिट
(e) इनमें से कोई नहीं
(b) विट
(a) दशमलव
13. बाइनरी नंबर प्रणाली में निम्नांकित में से कितने अंक होते हैं?
 (a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
14. बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से होते हैं ?
(a) 1 एवं 9
(b) 1एवं 0
(c) 1 एवं 4
(d) 1 एवं 2
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2017 )
15. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) नम्बर सिस्टम
(b) अल्फा सिस्टम 
(c) बाइट सिस्टम
(d) कोडिंग सिस्टम
(e) इनमें से कोई नहीं
16. आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा है ?
(a) आस्की एवं एब्सडिक
 (b) आस्की
(c) एसडिक
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) उपर्युक्त सभी
17. आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है ?
(a) बिट
(b) बाइट
(c) नम्बर
(d) किलोबाइट
 (e) इनमें से कोई नहीं
18. 56 किलोबाइट प्रति सेकेंड के मोडेम का प्रयोग कर तीन मेगाबाइट के फाइल के डाटा होने में कितना समय लगेगा?
(a) 15 मिनट
(b) 30 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 90 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
19. ......... संध्या के द्विआधारी कोड में विद्युत स्पन्दन का न होना' दर्शाता है।
(a) 1
(b) 0
(c)3
(d) 2
(e)5
20. 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है,......." कहलाता है।
(a) निब्बल
(b) बाईट
(c) बिट
(d) रोबोट
(e) इनमें से कोई नहीं
21. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई ...... में मापी जाती है।
(a) बाइट
(b) मिलीमीटर
(c) मीटर
(d) बिट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
22. द्विआधारी कोड के अनुसार विद्युतीय स्पन्दन का होना....संख्या को प्रदशित करती है
(a) 0
(b) 1
(c)2
(d) 4
(e) 5
23. 1001 जो चार विट्स की श्रेणी है....कहलाता है ?
(a) बाइट
(b) निब्बल
(c) बिट
(d) विट्स
(e) इनमें से कोई नहीं
24. कम्यूटर में किसी शब्द की उमाई किसमें मापते है ?
(a) बाइट
(b) बिट
(c) मीटर
(d) मिमी
(e) इनमें से कोई नहीं
25. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है–
(a) डाटा बेस प्रणाली
(b) बिट
(c) रिकार्ड
(d) फाइल
(e) इनमें से कोई नहीं
(IAS 1987, IBPS Clerk 20712)
26. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?
(a) एक सॉफ्टवेयर
(b) एक प्रकार का सर्किट
 (c) एक विशेष सीडी
(d) एक कम्प्यूटर गेम
 (e) इनमें से कोई नहीं
27. मेगावाइट (Mega Byte) में पापते हैं-
(a) भूकम्प की तीव्रता
(b) जनसंख्या घनत्व
(c) शक्ति व्यय की क्षमता
(d) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता
(e) इनमें से कोई नहीं
28. एक किलोवाइट (1 KB) किसके तुल्य होता है?
(a) 1000 वाइट
(d) 100000 बाइट
(c) 10000 बाइट
(b) 1024 बाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)

29. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोवाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है-
(a)आठ द्विआधारी अंकों का
 (b) दो द्विआधारी अंकों का 
(c) आठ दशमलव अंकों का
(d) दो दशमलव अंकों का
 (e) इनमें से कोई नहीं
(IAS 20000)
30. निम्न में से कौन-सा सत्य है?
(a) बाइट, बाइनरी, नंबर में एक अंकीय होती है
(b) विट, डिजिटल नंबरों की ग्रुपिंग का प्रतिनिधित्व करता है।
(c) आठ अंकीय बाइनरी नंबर को बाइट कहते हैं
(d) आठ अंकीय बाइनरी नंबर को बीट कहते है।
(e) इनमें से कोई नहीं
(Union tink of India Clerk 2011)
31. कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतः क्या अर्थ होता है?
(a) की ब्लॉक
(b) केर्नल यूट 
(c) किलो बाइट
(d) किट बिट
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Cierk 2011, 2018 TO 2011, mars Clerk 2011)
32. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है?
(a) एनालाग डाटा
 (b) डिजिटल डाटा
(c) मॉडेम डाटा
(d) बाट्स डाटा
 (e) इनमें से कोई नहीं
 (Allaintint Bank Clerk 2011)
33. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन सा लिस्टेड है?
(a) TB, MB,GB,KB 
(b) GB,TB, MB, KB
 (c) TB,GB,KB, MB
(d) TB,GB, MB, KB
 (e) GB, MB,TB, KB
(IBPS Clerk 2011)
34. निम्न में से कौन सा बाइनरी नंबर का उदाहरण है?
(a) 6AHI
(b) 100101
(c) 005
(d) ABCD
(e) 23456
(IBPS Clerk 2011)
35. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(a) 128
(b) 1024
(c) 256
(d) 512
(e) 64
(IBPSClerk 2017)
36. कंप्यूटर में, एक निब्बल कितने बिट सूचित करती है?
(a) 4
(b) 8
(e) 16
(d) 32
(e) 64
(IBPS Clerk 2017)
37. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है –
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 10
(e) 16
38. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है?
(a) 1024
(b) 128
(c) 256
(d) 512
(e) 64
39. ASCII का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) American Special Computer for Information Interaction
(b) American Standard Computer for Information Interchange
(c) American Special Code for Information Interchange
(d) American Special Computer for Information Interchange
(e) American Standard Code for Information Interchange
40. बाइट 0 और........के बीच किसी भी संख्या को निरूपित कर सकता है।
(a) 2
(b) 255
(c) 256
(d) 1024
(e) 1025
41. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन-सा है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?
(a) ASCII
(b) यूनिकोड
(c) बाइनरी नंबरिंग सिस्टम
(d) EBCDIC
(e) ACSII
(IBPS Clerk 2011)
42. कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है जिसका अर्थ है कि यह से ..........बनी होती है।
(a) डिजिटों
(b) एनालॉग यूनिटों 
(c) इनपुट
(d) बाइटों
(e) आउटपुट
(IBPS Clerk 2011)
43. बाइनरी सिस्टम की शक्ति का प्रयोग करता है।
(a) 10
(b)4
(c) 256
(d) 8
(e) 2
(IBPS Clerk 2011)
44. ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं।
(a) 255
(b) 1,024
(c) 256
(d) 128
(e) 512
(IBIPS Clerk 2011)
45. लगभग 1,000 मेगाबाइट एक होता है।
(a) टेराबाइट
(b) किलोबाइट
(c) पेटाबाइट
(d) गीगाबाइट
(e) मेटाबाइट
(IBPS Clerk 2017)


                              उत्तरमाला
1. (d) 2. (d) 3. (c) 4. (c) 5. (c) 6. (c) 7. (a) 8. (d) 9. (b) 10. (b) 11. (c) 12. (b) 13. (b) 14. (b) 15. (d) 16. (a) 17. (b) 18. (e) 19. (b) 20. (b) 21. (d) 22. (b) 23. (b) 24. (b) 25. (b) 26. (b) 27. (d) 28. (b) 29. (a) 30. (c)
31. (c) 32. (b) 33. (d) 34. (b) 35. (b) 36. (a) 37. (a) 38. (a) 39. (e) 40. (c) 41. (d) 42. (a) 43. (e) 44. (c) 45. (d)

टिप्पणियाँ

New Posts

Chapter – 1 कम्प्यूटर सामान्य परिचय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ।

Chapter–6 डिजाइन टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषा ( Design tools and Programming Language )

मुगल साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Computer Full Form

Computer GK