नोट : इन सभी प्रश्नों का उत्तर नीचे उत्तरमाला में दिया गया है । 1........................एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। (a) प्रोसेसर (b) कंप्यूटर (c) केस (d) स्टाइलस (e) इनमें से कोई नहीं (SET 2008/2009) 2 कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा....... इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं। (a) नंबर (b) प्रोसेसर (c) इनपुट (d) डेटा (e) इनमें से कोई नहीं (SBL2009) 3. ATM क्या होते हैं? (a) बैंकों की शाखाएँ (b) बैंकों के स्टाफ-युक्त काउंटर (c) बिना स्टाफ के, नकदी देने (d) ये सभी (e) इनमे से कोई नहीं 4. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है? (a) डेटा का संग्रह (b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली (c) गणना कार्य करना (d) बाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना (e) इनमें से कोई नहीं 5. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह निम्नलिखित में कौन है- (a) मदरबोर्ड (b) कोओर्डिनेशन बोर्ड (c) कंट्रोल यूनिट (d) अर्थमेटिक लाजिक यूनिट (e) इनमें से कोई नहीं (IBPS Clerk 2011) 6. डेटाबेस में............... फील्ड्स,...
डिजाइन टूल्स तथा प्रोग्रामिंग भाषाएँ (Design Tools and Programming Languages) 1. डिजाइन टूल्स (Design Tools) किसी प्रोग्राम को लिखने से पहले उसके अर्न्तगत होने वाले इनपुट, आउटपुट, डेटा के प्रवाह तथा लॉजीक का निर्धारण करना होता है। इसके लिए हमें डिजाइन टुल्स की आवश्यकता होती है। ये डिजाइन टुल्स निम्नलिखित है : डी एफ डी DFD-Data Flow Diagram- DFD किसी प्रोसेस या सिस्टम में डेटा के प्रवाह का चित्रात्मक प्रदर्शन है। इसमें सिस्टम में कंट्रोल का प्रवाह न दिखाकर डेटा का प्रवाह को चित्रित करते हैं। DFD बनाने के लिए कुछ चित्रों और संकेतकों (Symbols and Notations) का उपयोग होता है। ये संकेतक निम्नलिखित है। डेटा फ्लो (Data Flow) : इसे तीर के चिन्ह वाली रेखा से प्रदर्शित करते हैं। यह सिस्टम में डेटा के प्रवाह की दिशा बताता है। प्रक्रिया (Process): यह आने वाली डेटा के प्रवाह (incoming data flow) को जानेे वाली डेटा के प्रवाह (outgoing data flow) में बदल देता है। इसके अन्दर प्रोसेस के निर्देश होते हैं। निर्णय (Decision) : यह लॉजिकल प्रक्रिया को प्रदर्शित करता है जिसका परिणाम हां (yes) या न...
1. कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए ....... नम्बर सिस्टम का प्रयोग करते हैं। (a) दशमलव (b) हेक्साडेसिमल (c) ओक्टल (d) बाइनरी (e) इनमें से कोई नहीं (SAT 29, EBPS PO 2011) 2 निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ? (a) GB (b) KB (c) MB (d) TB (e) इनमें से कोई नहीं (IBPS Clerk 2010 3. पद विट ...... का लघु रूप है- (a) मेगाबाइट (b) वाइनरी लैंग्वेज (e) वाइनरी डिजिट (d) बाइनरी नंबर (e) इनमें से कोई नहीं 4. डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली ....... लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं- (a) किलोबाइट (b) बिट (c) गिगाबाइट (d) मेगाबाइट (e) इनमें से कोई नहीं 5. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है? (a) बाइनरी नग्थर में बाइट एक सिंगल डिजिट होता है विट डिजिटण नन्वर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है te आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को वाइट कहते हैं (a) आठ-डिजिट के बाइनरी नबर को विट कहते हैं (e) इनमें से कोई नहीं 6. बाइनरी चौइस में कितने विकल्प होते हैं? (c) दो (a) यह कंप्यूटर में मेमरी की मात्रा पर निर्भर करता है (e) यह कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड पर निर्भर करता है 7. एक बाइट से क...
1. बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ? उत्तर.1507 ई. 2. मुगल वंश की नींव किसने रखी ? उत्तर.बाबर 3. मुगल किसके वंश से संबंधित थे ? उत्तर.तुर्की के चुगताई वंश 4. बाबर की आत्मकथा को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर.तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा) 5. खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ? उत्तर.1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच । 6. बाबर के अलावे कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं? उत्तर.जहांगीर और बहादुरशाह जफर 7. मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ? उत्तर.फरगना 8. बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ? उत्तर.युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.) 9. बाबर ने किस भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी ? उत्तर.तुर्की 10. बाबर का पूरा नाम क्या था ? उत्तर.जहीरुद्दीन बाबर 11. पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ? उत्तर.इब्राहिम लोदी और बाबर 12. उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के क्या थे ? उत्तर.तोपची 13. बाबर की मृत्यु कहां हुई ? उत्तर.आगरा 14. बाबर और मेदिनीराय के बीच हुआ युद्ध किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर.चंदेरी का युद्ध (1528ई.) 15. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ? उत्तर....
प्रश्न – BIOS का फूल फॉर्म क्या है ? उत्तर – Basic Input Output System प्रश्न – CMOS का फूल फॉर्म क्या है ? उत्तर – Complementary Metal Oxcide Semiconductor प्रश्न – MBR का फूल फॉर्म क्या है? उत्तर – Master Boot Record प्रश्न – E–mail का फूल फॉर्म क्या है ? उत्तर – Electronic –mail प्रश्न – RAM का फूल फॉर्म क्या है ? उत्तर – RANDOM ACCESS MEMORY प्रश्न – ROM का फूल फॉर्म क्या है ? उत्तर – READ ONLY MEMORY
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है