Chapter–11 इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर (Questions and answers related to Internet)
1. वेब पेज का एक वई जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है. उ... कहते हैं।
(a) एंकर
(b) हाइपरलिंक
(c) रेफरेन्स
(d) URI
(e) इनमें से कोई नहीं
2. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
(a) नेट पर बैंकों की बैठक
(b) नेट प्रैक्टिस
(c) इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
(d) विदेशों के साथ संव्यवहार
(e) ये सभी
3. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है?
(a) इंटरनेट
(b) फ्लापी डिस्क
(c) पॉवर कॉर्ड
(d) डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
4. ईमेल भेजते समय.........की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है।
(a) Too (टू)
(b) सब्जेक्ट
(c) कन्टेन्ट्स
(d) CC
(e) इनमें से कोई नहीं
5. ..................ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता है-
(a) ड्राइव्स
(b) ड्राइव वेज
(c) मॉडेम
(d) प्लेटफार्म
(e) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ?
(a) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(b) इंटरनेट
(c) इंट्रानेट
(d) एक्स्ट्रानेट
(e) इनमें से कोई नहीं
7. अनसालिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते है?
(a) न्यूज ग्रुप
(b) यूजनेट
(c) बैक बोन
(d) फ्लेमिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
8....... का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है।
(a) फिफ्थ जनरेशन लग्वेज
(b) विनजिप (Winzip)
(c) पर्ल (पर्ल)
(d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लग्वेज
(e) URL
9. छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम, जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फार्म ठीक से पूरा हो गया है या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं उन्हें........कहते है ।
(a) फ्लैश
(b) स्पाइडर्स
(c) कूकीज
(d) एप्लेट्स
(e) स्पार्क्स
10. एक पॉइंटर........पर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाय जैसा होता है।
(a) ग्रामर एरर
(b) हाइपरलिंक
(c) स्क्रीन टिप
(d) स्पेलिग एरर
(e) फार्मेटिंग एरर
11. आपको ऐसे किसी से ई-मेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते हैं, आपको क्या करना चाहिए?
(a) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
(b) बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
(c) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए
(d) उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी मांगनी चाहिए
(e) उत्तर देकर बताइए की आप उनसे संपर्क बनाये रखना चाहते हैं
12. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी का नाम बतावें जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया।
(a) भारतीय जनता पार्टी
(b) लोक जनशक्ति पार्टी
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) समाजवादी पार्टी
(e) जनता पार्टी
13. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार
(e) उत्तर प्रदेश
14. HIML का पूरा नाम है-
(a) Hyper Transfer Mail Language
(b) High Tech Mail Language
(c) Hyper Text Markup Language
(d) Hyper Tech Make up Language
(e) Hyper Tech Mail Language
15. इन्टरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता है?
(a) I&B
(b) IETF
(c) Inter NIC
(d) VSNL
(e) None of these
16. ..........वह डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवकों को जोड़ता है।
(a) गेटवे
(b) पाथवे
(c) रोडवे
(d) बस
(e) NSF Net
17. ........HTTP का उपयोग करती है।
(a) वर्कबुक
(b) सर्वर
(c) वर्कशीट
(d) वेबपेज
(e) वैकयोन
18. w.w.w......प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।
(a) FTP
(b) HTTP
(c) WBC
(d) MTP
(e) इनमें से कोई नहीं
19. एक वेवसाइट समूह है..
(a) वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का
(b) ग्राफिक फाइलों का
(c) लोक कुजी
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)
20. "स्पैम' निम्नलिखित में से किसे कहते हैं?
(a) डिलीटेड ई-मेल
(b) अनसॉलिसिटेड ई-मेल
(c) इनकर्मिग ई-मेल
(d) व्यूड ई-मेल
(e) इनमें से कोई नहीं
21. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं?
(a) Master Page
(d) Banner l'age
(b) Home Page
(e) Grand Page
( (c) First Page
(SBI 2009)
(a) पसापी
(d) उपग्रह
(d) कैवल
22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इंटरनेट से जुड़ा कोई कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़े किसी जन्य कम्प्यूटर से जुड़ सकता है।
(b) हाइपरटेक्स्ट को हाइपरलिंक के नाम से भी जाना जाता है।
(c) प्रोटोकॉल नियमों एवं कानूनों का एक सेट नहीं है।
(d) इंटरनेट एक Commercial Information Service भी हैं।
(e) इंटरनेट एक एकल एवं बहुत बडा नेटवर्क है।
23. नेटवर्क पर दस्तावेजों की अदला बदली के लिए जरूरी नहीं है-
(a) फ्लॉपी
(b) टेलीफोन लाइन
(c) कनेक्टर
(d) उपग्रह
(e) इनमें से कोई नहीं
24. कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है-
(a) ब्राउजर
(b) नेट फिट
(c) विडोज-95
(d) केबल
(e) इनमें से कोई नहीं
25, .org' का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है?
(a) शिक्षा
(b) गैर-व्यावसायिक
(c) व्यावसायिक
(d) संगठन
(e) इनमें से कोई नहीं
26. .com' डोमेन का संबंध है?
(a) व्यक्तिगत विशेषता
(b) कला से संबंधित
(c) व्यापारिक संस्था
(d) सूचना से संबंधित
(e) इनमें से कोई नहीं
27. भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई?
(a) 15 अगस्त, 1995
(b) 9अगस्त, 1995
(c) 8 अगस्त, 1994
(d) 7 अगस्त, 1996
(e) इनमें से कोई नहीं
25. भारत में इंटरनेट की सुविधा कब से प्रारंभ हुई थी?
(a) अगस्त 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
(e) 1996
29, संचार के उद्देश्य से कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता है?
(a) मेटसर्फिंग
(b) सॉफ्टवेयर
(c) भाषा
(d) मोडम
(e) इनमें से कोई नहीं
30, इंटरनेट से सम्बन्धित एफ० टी० पी० शब्द का पूरा मतलब क्या है?
(a) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
(c) फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
(d) फाइल ट्रान्सफर परफेक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
31. w.w.w. से शुरू होने वाला पता किससे सम्बन्ध रखता है ?
(a) मोडेम से
(b) इंटरनेट से
(c) टेलीफोन से
(d) वेबसाइट
(e) इनमें से कोई नहीं
32. दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं?
(a) ई-कामर्स के माध्यम से
(b) इंटरनेट के माध्यम से
(c) ई-मेल के माध्यम से
(d) वेवसाइट के माध्यम से
(e) इनमें से कोई नहीं
33. वेबसाइट का address निम्नलिखित में से कहलाता है-
(a) User ID
(b) URL
(c) Time Stamp
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
34. एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम में किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) टैलेक्स
(b) मंडिम
(c) फैक्स
(d) टेलीग्राफ
(e) इनमें से कोई नहीं
35. भारत में इंटरनेट की सेवायें किसके द्वारा उपलब्ध हो रही हैं?
(a) VSNL के द्वारा
(b) MTNL के द्वारा
(c) उपर्युक्त दोनों के द्वारा
(d) WLL के द्वारा
(e) इनमें से कोई नहीं
36. मोडेम का पूरा नाम क्या है?
(a) मोडूलेटर डीमोडूलेटर
(b) मोडूलटर डिमोडूलेशन
(c) मोडूलेटर डिस्कशन
(d) उपर्युक्त सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2010)
37.ई-मेल का पूरा नाम क्या है?
(a) इंडिया मेल
(b) इलेक्ट्रिक मेल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) इसेन्सियल मेल
(e) इनमें से कोई नहीं
38. इंटरनेट का पूरा नाम है-
(a) इटाकाटिनेटल नेटवर्क
(b) इंटरनेशनल नेटवर्क
(c) इंटरनल नेटवर्क
(d) इंटरकॉम नेटवर्क
(e) इनमें से कोई नहीं
39. यह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है-
(a) मोडेम
(b) मॉनीटर
(c) माउस
(d)O.C.R.
(e) इनमें से कोई नहीं
40. 'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं?
(a) ई-मेल को
(b) पेजर को
(c) सेल्यूलर फोन को
(d) इंटरनेट की
(e) इनमें से कोई नहीं
41. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) बिल गेट्स
(b) टिमोथी बिल
(e) लिंकन गोलिटसबर्ग
(d) रेटामल्सिन
(e) इनमें से कोई नहीं
42. w.w.w.का पूर्ण रूप है-
(a) वेब वर्किंग विडो
(b) दिडो वर्ल्ड वाइड
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) वार्ड पकिंग वेब
(e) इनमें से कोई नहीं
43. W.w.w.के आविष्कारक तया प्रवर्तक हैं.
(a) वित्त गेट्स
(b) ली. एन. फियोग
(c) एन रसेल
(d) टिमवर्नर्स ली
(e) इनमें से कोई नहीं
44. याहू, गूगल एवं MSN हैं-
(a) इन्टरनेट साइट्स
(b) कम्यूटर ग्राण्ड
(c) स्विजरलैंड निर्मित घड़ियां
(d) शनि ग्रह के छल्ले
(e) इनमें से कोई नहीं
(उत्तरांचल PCS 2005)
45. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
(a) साइबर स्पेस
(b) अपलोड
(c) प्रकाश भण्डारण
(d) मोडेम
(e) इनमें से कोई नहीं
46. 'स्पैम' (Spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
(a) कम्प्यूटर
(b) कला
(c) संगीत
(d) खेल
(e) इनमें से कोई नहीं
(Chhattisgarh PSC 2004-05)
47. निमाकित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी पारिभाषिकीय नहीं है?
(a) लॉग इन
(b) मोडेम
(c) पासवर्ड
(d) पिनाका
(e) इनमें से कोई नहीं
48. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्यूटर वायरस है-
(a) सी-ब्रेन
(b) कोलम्बस
(c) मैक बग
(d) माइकल एंजेलो वायरस
(e) इनमें से कोई नहीं
49. जब इंटरनेट का उपयोग सन्देश प्रेषित करने में किया जाता है तो यह सुविधा कहलाती है-
(a) साइबर स्पेस
(b) निकनेट
(c) E-मेल
(d) आईनेट
(e) इनमें से कोई नहीं
50. हार्डवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते हैं जो आपके कंप्यूटर के डिजिटल सिग्नल को अनालॉग में बदलता है और टेलिफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है?
(a) रेट वायर
(b) ब्लू कॉर्ड
(c) टॉवर
(d) मोडम
(e) इनमें से कोई नहीं
(IRUSHD2012)
51. ...में माइकेल एंजेलो नामक वायरस विश्व में चिन्ता का कारण बना हुआ था।
(a) 1999
(b) 1992
(c) 1994
(d) 1993
(e) इनमें से कोई नहीं
52. ईमेल क्या है?
(a) एक इंटरेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है
(b) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रूप से चर्चा
करता है
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन
(d) एक रियल टाइम टाइण्ड कनवर्सेसन
(e) इनमें से कोई नहीं
53. चैट क्या है?
(a) एक इंटरेट स्टैण्र्डड जो यूजर को फाइल्स जपलोड और डाउनलोड करने देता है
(b) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रूप से चर्चा
(c) कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन
(d) एक रियल टाइम टाइट कनवर्सेसन
(e) इनमें से कोई नहीं
54. गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता है
(a) पासवर्ड
(b) पासपोर्ट
(c) एन्टीकोड
(d) एक्सेस कोड
(e) इनमें से कोई नहीं
55. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को ............कहते हैं।
(a) पुलिंग
(b) पुशिंग
(c) डाउनलोडिंग
(d) ट्रांसफरिंग
(e) इनमें से कोई नहीं
56. ईमेल भेजना निम्नलिखित के समान है-
(a) किसी घटना का चित्र बनाना
(b) कहानी सुनाना
(c) पत्र लिखना
(d) चित्र का सृजन करना
(e) इनमें से कोई नहीं
57. पासवर्ड से प्रयोक्ता (User)-
(a) जल्दी से सिस्टम में जा सकते है
(b) समय का दक्ष प्रयोग कर सकते है
(c) गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं
(d) ढाथों को सरल कर सकते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
58. पूजर IDS और पासवर्ड के संबंध में निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है ?
(a) जब आप अपना यूजर ID और पासवर्ड एंटर करते है तो कंप्यूटर जानता है कि यह आप
(b) यदि आपका कंप्यूटर यूजर ID और पासवर्ड मांगता है तो आप स्वयं का बना सकते हैं
(c) सुरक्षा कारणों से कभी-कभी आपको यूजर ID और पासवर्ड एसाइन किया जाता है
(d) आपको अपने यूजर ID और पासवर्ड को कम से कम एक व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहिए
(e) इनमें से कोई नहीं
59. वेब........में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो वेब सर्वर पर स्थित होते हैं।
(a) हब
(b) साइट
(c) स्टोरी
(d) टेम्पलेट
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad PD2010)
60, खरीदारों के लिए अपने कंप्यूटर का प्रयोग करते हुए......... के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।
(a) ई-वला
(b) ई-कॉमर्स
(c) ई-स्पेंड
(d) ई-विजनेस
(e) इनमें से कोई नहीं
(Callanabad PO 2010, EPS Clerk 2011)
61. इंटरनेट एक्सप्लोर जैसे प्रोग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेवल विंडो का काम देते है-
(a) हाइपरटेक्स्ट
(b) नेटवर्क
(c) इंटरनेट
(d) वेब ब्राउसर
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad PO 2010)
62. निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल है जो, वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टांडई सेट करता है ?
(a) XML
(b) DML.
(c) HTTP
(d) HTML
(e) इनमें से कोई नहीं
63. इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है।
(a) TCP/IP
(b) Java
(c) HTML
(d) फ्लैश
(e) इनमें से कोई नहीं
64. संक्षेप HTML.का पूरा रूप.......है।
(b) High Transmission Markup Language
(a) High Transfer Machine Language
(c) Hypertext Markup Language
(d) Hypermedia Markup Language
(e) इनमें से कोई नहीं
(SBIANNO.PO2010)
65. जिस सॉफ्टवेर से प्रयोक्ता (User) इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं उसे.........कहते हैं।
(a) सर्च इंजिन
(b) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(c) मल्टीमीडिया एप्लिकेशन
(d) ब्राउजर
(e) इनमें से कोई नहीं
(Panjai Sind 2010)
66. टेबल क्या होता है?
(a) टेवल का कॉलम
(b) दो आयामी टेबल
(c) टेबल की एक.रो
(d) टेबल की एक कुंजी
(e) इनमें से कोई नहीं
(Putnjah & Sind 2010)
67. मोडम........…..............
(a) एक कम्यूटर से एनॉलॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में ट्रांसलेट करता है जो पारंपरिक टेलिफोन लाइनों से टेबल कर सकते हैं
(b) एक कंप्यूटर से डिजिटल सिग्नलों को एनॉस्मग सिग्नलों में ट्रांसलेट करता है जो पारंपरिक टेलिफोन लाइनों से ट्रेवल कर सकते हैं
(c) पूटर से डिजिटल सिग्नलों को डीमाड्यूलेट करता है
(d) एनालॉग टेलिफोन लाइन से सिग्नतों को मॉड्यूलेट करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
(Punjab & Sind 2010) )
68. वेबसाइट एड्रेस या URL एक यूनिक नाम होता है जो वैब पर एक विशिष्ट.......को आइडेंटिफाई करता है।
(a) वेब ब्राउजर
(b) PDA
(c) येव साइट
(d) लिंक
(e) इनमें से कोई नहीं
(Punjab & Sind 2010 IBPS Clerk 2011)
69. .............से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है।
(a) इंटरनेट टेलिफोनी
(b) इन्स्टेंट मैसेजिंग
(c) E-Mail
(d) E-commerce
(e) इनमें से कोई नहीं
70. अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी इ-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते है
(a) फ्रॉम : बाँडो
(b) फ्रॉम : एंड डेट
(c) फ्रॉम : एंड टूः
(d) फ्रॉम : एंड सोफ्टः
(e) इनमें से कोई नहीं
(SHIAscoClerk 2011)
71. एक ई-मेल एड्रेस में सामान्यतः एक पूजर ID और उसके बाद ........ का चिह्न और उस इ-मेल सर्वर का नाम होता है जो युजर के इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट बॉक्स का प्रबंध करता है।
(a) @
(b)#
(c) &
(d) *
(e) इनमें से कोई नहीं
72. चैट क्या है?
(a) एक इंटरनेट मानक जिससे प्रयोक्ता फाइलो को अपलोड और डाउनलोड कर सकते हैं
(b) टाईप की गई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
(c) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें प्रयोक्ता किसी खास विषय के बारे में लिखित चर्चा करते है
(d) कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए संदेशों व फाइलों का संचार
(e) इनमें से कोई नहीं
(Union Bank of Indla Clerk 2011)
73. इंटरनेट क्या है?
(a) नेटवर्को का बड़ा नेटवर्क
(b) किसी बिजनेस के लिए आंतरिक सम्प्रेषण प्रणाली
(c) भारत सरकार के लिए सम्प्रेषण प्रणाली
(d) ये सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
(Union Bank of India Clerk 2.773)
74. वेब पर सूचना देखने हेतु आपके पास.. ..होना चाहिए।
(a) केवल मोडेम
(b) वेब ब्राउजर
(c) डोमेन नेम सर्वर
(a) हैपर टेक्स्ट व्यूवर
(e) इनमें से कोई नहीं (Union Barak of India Clerk 2011)
75. वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डाक्यूमेंट खुलता है?
(a) एंकर
(b) URL
(c) हाइपरलिंक
(d) रेफरेंस
(e) इनमें से कोई नहीं
(untar Bank of India Clerk 2011)
76. अनजाने ई-मेल अनुलग्नकों को क्यों निकाला जाता है?
(a) आप जेल में जा सकते है
(b) वह व्यक्ति आपको पहचान कर जख्मी नुकसान कर सकता है
(c) यह गलत तौर तरीके (मनस) है
(d) इसमें वायरस हो सकता है जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं
(Union Bank of India Clerk 2011)
77.........यह सबसे लोकप्रिय इन्टरनेट गतिविधि है।
(a) आर्ट कला
(b) शॉपिंग
(c) सचिंग शोध
(d) मनोरंजन
(e) संप्रेषण
(Bankof Baroda 2017)
78. ई-कॉमर्स क्या है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय मात की खरीद और बिक्री
(b) इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
(c) स्टोर्स में न मिलने वाले उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय
(d) कम्प्यूटर से संबद्ध उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय
(e) इलेक्ट्रॉनिक माल का क्रय व विक्रय
(Allahabad Bank PO 2011)
79. इंटरनेट जोडने के लिए कौन-सी चार चीजे आवश्यक है?
(a) टेलीफोन लाइन. माडेम कम्प्यूटर, और आयएसपी (ISP)
(b) मॉडेम, कंप्यूटर, पीडीए (PDA) और आयएसपी (ISP)
(c) टेलीफोम काइन, पीडीए (PDA) मॉडेम और कम्प्यूटर
(d) कम्प्यूटर, आयएसपी (ISP) मंडिम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर
(e) मानीटर, की बोर्ड, माउस. माँडेम
80. एक कंप्यूटर से इटरनेट पर आपके कंप्यूटर में फाइल अंतरण करनेवाली प्रक्रिया को...... कहा जाता है।
(a) डाऊनलोड
(b) अपलोड
(c) एफटीपी (FTP)
(d) जेपीइजी (JPEG)
(e) डाऊन साइजिंग
81. वेब पेज / पृष्ठ को रिलोड करने हेतु........बटन दबाएं।
(a) रीडो
(b) रीलोड
(c) रिस्टोर
(d) सीटीआरएल (Ctrl)
(e) इनमें से कोई नहीं
82. इंटरनेट के जरिये लिंकों के संग्रहण से एक इंटर कनेक्टेड नेटवर्क सृजित हो जाता है, उसे...........कहा जाता है।
(a) डब्लू डब्लू डब्लू
(b) वेब
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) उपर्युक्त सभी
(e) वाइड एरिया येव
83...... में कई कंप्यूटर्स का समावेश है जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु एकत्रित जोड़े जाते हैं।
(a) इंटरनेट
(b) नेटवर्क
(c) बैंकबोन
(d) हाइपरलिंक
(d) उपर्युक्त सभी
(c) वर्ल्डवाइड वेब
(Allahabad Bank PO 2011)
84. क्लासरूम में न जाते हुए कंप्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को.....कहा जाता है।
(a) आय-लर्निंग
(b) आयसोलेंटेड लनिंग
(c) ई-लर्निंग
(d) क्लोज लर्निग
(e) दूरस्थ डिस्टस लर्निंग
85. एक व्यकिा जो उसकी विशेषज्ञता अन्य व्यक्तियों के कंप्यूटर से जानकारी गैरकानूनी तरीके से या उसे डेमेज करने हेतु .......से अॅक्सेस प्राप्त किया जाता है।
(a) स्पॅमर
(b) हैकर
(c) तत्काल संदेशवाहक
(d) प्रोमर
(e) विश्लेषक
86. ...........फोल्डर संदेशो की कापियों रखता है जिन्हें आपने आरंभ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है-
(a) इन बॉक्स
(b) आउट बॉक्स
(c) ड्राफ्टस् बॉक्स
(d) सेंट / गेजे गये आइटमस
(e) पतों का पुस्तक
87. उनकी पहचान आयडेटींटी को गलत दिखलाने / झूठलाने के जरिये व्यक्तियों द्वारा.....प्रयास है, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके।
(a) फिशिंग ट्रिप्स
(b) कंप्यूटर वायरस्पेस
(c) स्पायवेअर स्कैम्स
(d) वायरस
(e) फिशिंग स्कॅन्स
(Allahabad Bank PO 2032. IBPS PO 2011)
88. निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(a) चैटिंग ई-मेल के समान है
(b) चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती है
(c) चैटिंग में बहुत से लोग शामिल हो सकते है
(d) चैटिंग इलेक्ट्रॉनिक संवाद है
(e) इनमें से कोई नहीं
89. मेल पते के दो भाग कौन से हैं?
(a) यूजर नाम और गली का नाम
(b) विधिक नाम और फोन नंबर
(c) इनीशयल और पासवर्ड
(d) यूजर नाम और डोमेन नाम
(e) इनमें से कोई नहीं
90. ई-मेल भेजना किसके समान है?
(a) पत्र लिखना
(b) तस्वीर बनाना
(c) फोन पर बात करना
(d) पैकेज भेजना
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk 2011)
91. ब्राउजर क्या करता है?
(a) पुस्तकालय में पत्रिकाओं और किताबों में ढूंढ़ता है
(b) सामग्री को वास्तव में ही तेजी से पढ़ता है
(c) आपका समय बर्बाद करता है
(d) हेल्प मेनू उपलब्ध कराता है
(e) यह येव पंज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर है (Allakiated Bank Clerk 20my
92. अधिकांश वेब साइट में मेन पेज, होता है जो शेष वेव साइट पेजेज के डोरवे का काम करता है।
(a) सर्च इंजन
(b) होम पेज
(d) URL
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk 2011, IBPS Clerk 2011)
93. ई-मेल अकाउंट में एक स्टोरेज एरिया होता है जिसे अकसर ....... कहते हैं।
(a) अटचमेंट
(b) हाइपरलिंक
(c) मेत बॉक्स
(d) IP एड्रेस
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bank Clerk 2011, IBPS Clerk 2011)
94. मॉडेम किससे जुड़ा होता है?
(a) प्रोसेसर
(b) मदर बोर्ड
(e) प्रिंटर
(d) फोन लाइन
(e) इनमें से कोई नहीं
(Allahabad Bunk Clerk 2011)
(
95. आप इंटरनेट से
(a) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं।
(b) वेब पेज देख सकते हैं (c) पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं
(d) उपरोक्त सभी (e) इनमें से कोई नहीं
(SRT Ass. Clerk 2011) )
96. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(a) ब्राउजर
(b) लिंक
(c) प्रिंटर
(d) सर्व इंजीन
(c) हाइपरलिंक
(IBPS Clerk 2011)
97. निम्न में से कौन-सा ईमेल से संबंधित शब्द नहीं है?
(a) पावर पाइंट
(b) इनॉक्स
(c) सेंडर
(a) रिसीवर
(e) इनमें से कोई नहीं
98. उस फाइल को क्या कहते है जो ईमेल से जुधी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को
(IBPS Clerk 2017)
भेजी जाती है?
(a) एनेक्शर
(b) एडेज
(c) ऐड-ऑन
(d) अटैचमेंट
(e) आर्टीकल
99. शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में निम्न का प्रयोग करेगा?
(b) .edu
(e) inst
(e) .sch
(IBPS Clerk 2011)
(a).org
(d) .com
( (IBPS Clerk 2011)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है