Chapter–6 डिजाइन टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Question and their answer related to Design tools and Programming Language )

1. किस लैंग्वेज का उपयोग करते हुए पहला कम्प्यूटर प्रोग्राम किया गया था–
(a) असेम्बली लैंग्वेज
(b) मशीन लैंग्वेज
(c) सोर्स कोई
(d) ओब्जेक्ट कोड
(e) स्पगेटी कोड
2. 1964 में किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया?
(a) निकोलस बर्थ
(b) जॉन जी० कैमी
(c) गैस मूरी हॉपर
(d) जिम क्लार्क
(e) इनमें से कोई नहीं
3. पास्काल....
(a) कम्प्यूटर की एक भाषा है
 (b) कम्प्यूटर की इकाई है
(c) कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है
(d) कम्प्यूटर का एक प्रकार है
 (e) इनमें से कोई नहीं
4. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है?
(a) कोबोल
(b) फोरट्रॉन
(c) सी
(d) C++
(e) इनमें से कोई नहीं
5..........वे वर्डस है जिसे प्रोग्रामिंग लेंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है।
(a) कंट्रोल वर्डस
 (b) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स
 (c) रिजर्व्ड वर्डस
(d) रिजर्व्ड कीस
(e) इनमें से कोई नहीं
6. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है।
(a) चार्ट
(b) हल चार्ट
(c) फ्लोचार्ट
(d) मिक्स चार्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
7. छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ?
(a) पायलट
(b) सी
(c) लोगो
(d) कोमाल
(e) इनमें से कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?
(a) BASIC
(b) COBOL
(c) FORTRAN
(d) Pascal
(e) इनमें से कोई नहीं
9. कम्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है?
(a) व्यवसाय
(b) रेखाचित्र
(c) विज्ञान
(d) वाणिज्य
(e) इनमें से कोई नहीं
10. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है ?
(a) व्यावसायिक कार्य
(b) ग्राफिक कार्य
 (c) वैज्ञानिक कार्य
(s) इनमें से कोई नहीं
11. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?
(a) FORTRAN
(b) BASIC
(c) COBOL
(d) PASCAL
(e) इनमें से कोई नहीं
12. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा हैह
(a) FORTRAN
(b) PASCAL
(c) COBOL
(d) PASCAL
(e) इनमें से कोई नहीं
13. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है ?
(a) FORTRAN
 (b) COBOL
(c) PASCAL
(d) C"
(e) इनमें से कोई नहीं
14. FORTRAN, ALGOL. PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'मील का पत्थर' कहा जाता है?
(a) C++
(b) BASIC
(c) COBOL
(d) उपर्युक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
15. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है–
(a) BASIC
(b) FORTRAN
 (c) COBOL
(d) PASCAL
(e) इनमें से कोई नहीं
16. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है?
(a) वाणिज्यिक कार्यों के लिए 
(b) वैज्ञानिक गणना हेतु
 (c) बच्चों को सिखाने हेतु
(d) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
(e) इनमें से कोई नहीं
17. भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है
(a) अमरीकन भाषा
 (b) मशीनी भाषा
 (c) गुप्त प्रच्छल भाषा
(d) उपर्युक्त तीनों 
(e) इनमें से कोई नहीं
18. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?
(a) IBM
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) सन माइक्रोसिस्टम
(d) इनफोसिस्टम
 (e) इनमें से कोई नहीं
19. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है
(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(b) BASIC
(c) कोई भी भाषा
(d) उपर्युक्त तीनों 
(e) इनमें से कोई नहीं
20. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है।
(a) देसिक भाषा 
(b) कोबोल भाषा
 (c) मशीनी भाषा
(d) फॉर्ट्रान भाषा 
(e) इनमें से कोई नहीं
21. की-बोर्ड, सिंबॉल्स का एक सेट और स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों में एक सेट है, जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों ।
संप्रेषित कर सकता है।
(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(b) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) एसेंबल
(d) सिंटैक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
22. इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है
(a) बेसिक
(b) कोबोल
(c) जावा
(d) पास्कल
(e) इनमें से कोई नहीं
23. मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित विकसित करने में लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज निम्न में से कौन-सी है?
(a) कोबोल
(b) जावा
(c) बेसिक
(d) एसेम्बलर
(e) इनमें से कोई नहीं
24. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से...... हेतु प्रयोग मेंं लायी जाती है। 
(a) डेस्कटॉप कंप्यूटर
 (b) लैपटॉप कंप्यूटर
(c) सुपर कंप्यूटर
(d) वेब सर्वर्स
(e) ये सभी
25. C. BASIC, COBOL और जावा.......भाषाओं के उदाहरण हैं।
(a) लो-लेबल
(b) कंप्यूटर
(c) सिस्टम प्रोग्रामिंग
(d) हाइ-लेवल
(e) इनमें से कोई नहीं 
26. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?
(a) BASIC
(b) हाई लेवल लैंग्वेज
 (c) एसेंबली लैंग्वेज
(d) C
(e) मशीन लैंग्वेज
(IBPS Clerk 2011)
27. निम्नलिखित में से कौन-सा मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है?
(a) हाई लेवल लैंग्वेज
(b) लो लेवल लैंग्वेज
(c) एसेंबली लैंग्वेज
(d) मशीन लैंग्वेज
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)
28. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है
(a) मशीन लैंग्वेज
(b) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(c) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(d) कंप्यूटरों को असैम्बल करने के लिए लैंग्वेज
(e) इनमें से कोई नहीं
(IBPS Clerk 2011)


                               उत्तरमाला
1. (b) 2. (b) 3. (a) 4. (b) 5. (c) 6. (c) 7. (c) 8. (c) 9. (c)10. (a) 11. (c) 12. (c) 13. (b) 14. (b) 15. (b) 16. (d) 17. (b) 18. (c) 19. (a) 20. (c) 21. (a) 22. (c) 23. (b) 24. (d) 25. (d) 26. (e) 27. (a) 28. (c)

टिप्पणियाँ

New Posts

Chapter – 1 कम्प्यूटर सामान्य परिचय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ।

Chapter–6 डिजाइन टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषा ( Design tools and Programming Language )

Chapter –7 डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या पद्धति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and their answer related to Data Representative and Number System )

मुगल साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Computer Full Form

Computer GK