लोहे के पुल का एक सिरा स्थिरता से कसा हुआ होता है जबकि दूसरा सिरा रोलर पर ठहरा हुआ क्यों रखते है ?
Ans: लोहे के पुल में एक सिरा स्थिरता से कसा होता है जबकि दूसरा सिरा रोलर पर ठहरा हुआ रखते हैं क्योंकि गर्मी के दिनों में ताप की अधिकता से लोहा गर्म होकर फैलता है| रोलर के कारण इसे फैलने की जगह मिल जाती है और पुल क्षतिग्रस्त होने से बच जाता है। यदि लोहे केे दोनों सिरों को स्थिर कर लिया जाये तो पुल को क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है