रात में तारे टिमटिमाते हुये प्रतीत क्यों होते हैं ?
Ans: पृथ्वी की सतह से ऊपर वायुमंडल में हवा का दाब एवं घनत्व सर्वत्र समान नहीं होता है। तारों से आने वाली प्रकाश की किरणें वायु मण्डल की विभिन्न परतों से अपवर्तित होकर गुजरती है इन परतों का घनत्व ताप में परिवर्तन के कारण भी अनवरत बदलता रहता है। परिणामस्वरूप तारों की आभासी स्थिति भी अनवरत बदलती रहती है एवं तारे टिमटिमाते हुये प्रतीत होते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है