मौत का कुआ अक्सर मेलों में दिखाई देता है इस मौत के कुएं में एक चालक तेजी से मोटर साइकिल चलाते हुये उल्टा होने पर भी क्यों नहीं गिरता है ?
Ans: मौत के कुएं में चालक मोटर साइकिल को चलाते हुये उल्टा होने पर भी नहीं गिरने का कारण अपकेन्द्री बल है जिसके कारण किसी वस्तु को वृत्ताकार पथ पर तेजी से घुमाते हुये वृत्त के केंद्र से उसकी अधिक से अधिक दूरी बनाये रखता है। घूमने की गति जितनी तेज होगी यह अपकेन्द्री बल भी उतना ही अधिक होगा। मौत के कुएं में तेजी से मोटर साइकिल चलाते सवार का उल्टा हो जाने पर भी अपनी सीट से चिपका रह पाना इस अपकेन्द्री बल के कारण ही सम्भव है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है