जलती हुई लौ के ऊपर से देखने पर दूसरी ओर की वस्तुएँ हिलती हुई क्यों दिखाई देती है ?
Ans: अपवर्तन के कारण जलती हुई लौ के ऊपर से देखने पर दूसरी ओर की वस्तुएँ हिलती हुई दिखाई देती है। जलती हुई लौ के उपर की वायु गर्म होने के कारण हल्की हो जाती है| जिसके कारण प्रकाश की किरण सघन व अपेक्षाकृत वायरल माध्यम में से गुजरती है और अपवर्तित हो जाती है| इस कारण जलती हुई लौ के ऊपर से देखने पर दूसरी ओर की वस्तुएँ हिलती हुई दिखाई देती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है