स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महत्वपूर्ण प्रश्न
🇮🇳 स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के महत्वपूर्ण प्रश्न 🇮🇳
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस महापुरुष की प्रतिमा है?
🅰 सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नींव कब रखी गई थी?
🅰 वर्ष 2013 (नरेंद्र मोदी जी)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कहां की गई -
🅰 गुजरात के नर्मदा जिले में
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस नदी किनारे स्थित है?
🅰 नर्मदा
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?
🅰 182 मीटर (597 फीट)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी थी?
🅰 चीन में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा (ऊंचाई 153 मीटर)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया-
🅰 शिल्पकार रामसुतार द्वारा
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा किस कंपनी द्वारा बनाई गई-
🅰 एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो)
❇️ एलएंडटी के चेयरमैन कौन है?
🅰 एएम नाइक
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण कब किया गया-
🅰 31 अक्टूबर 2018 को (श्री नरेंद्र मोदी)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लोहा जुटाने के लिए किस ट्रस्ट का गठन किया गया था?
🅰 सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट
❇️ रन फॉर यूनिटी नामक मैराथन दौड़ का आयोजन पहली बार कब किया गया था?
🅰 15 दिसंबर 2013 को (पूरे देश में)
❇️ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को कितने किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है?
🅰 12 किलोमीटर दूर से
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म -
🅰 31 अक्टूबर 1875 नाडियाड (गुजरात)
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु -
🅰15 दिसंबर 1950
❇️ भारत के पहले गृहमंत्री-
🅰 सरदार बल्लभ भाई पटेल
❇️ भारत के पहले उप प्रधानमंत्री-
🅰 सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️ कर मत दो का नारा -
🅰 सरदार वल्लभ भाई पटेल
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए-
🅰 1931 में कराची अधिवेशन
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा -
🅰 अहमदाबाद (गुजरात)
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल को मरणोपरांत भारत रत्न कब दिया गया-
🅰 1991
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस के द्वारा दी गई-
🅰 बारदोली की महिलाओं द्वारा
❇️ सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य किन नामों से जाना जाता हैं?
🅰 भारत का बिस्मार्क और लोह पुरुष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आप नीचे कॉमेंट में अपना कोई भी प्रश्न पूछ सकते है