संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Chapter–11 इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर (Questions and answers related to Internet)

1. वेब पेज का एक वई जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है. उ... कहते हैं। (a) एंकर (b) हाइपरलिंक (c) रेफरेन्स (d) URI (e) इनमें से कोई नहीं 2. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ? (a) नेट पर बैंकों की बैठक (b) नेट प्रैक्टिस (c) इंटरनेट के जरिए बैंकिंग (d) विदेशों के साथ संव्यवहार  (e) ये सभी 3. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है? (a) इंटरनेट (b) फ्लापी डिस्क (c) पॉवर कॉर्ड (d) डाटा (e) इनमें से कोई नहीं 4. ईमेल भेजते समय.........की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है। (a) Too (टू) (b) सब्जेक्ट (c) कन्टेन्ट्स (d) CC (e) इनमें से कोई नहीं 5. ..................ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता है- (a) ड्राइव्स (b) ड्राइव वेज (c) मॉडेम (d) प्लेटफार्म (e) इनमें से कोई नहीं 6. निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ? (a) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (b) इंटरनेट (c) इंट्रानेट (d) एक्स्ट्रानेट (e) इनमें से कोई नहीं 7. अनसालिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते है? (a) न्यूज ...

Chapter – 10 इंटरनेट (Internet)

परिचय Introduction इटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क (International Network) है। यह आपस में एक-दूसरे से जुड़े कम्प्यूटर नेटवर्क की एक ग्लोबल संरचना है। यह TCP/IP (Transmission Control Protocol/internet Protocol) प्रोटोकाल का उपयोग करते हुए डेटा की पैकेट स्वीचिंग के द्वारा आदान-प्रदान करता है। यह नेटवकों का नेटवर्क है, जो लाखों पब्लिक और प्राइवेट शैक्षणिक, औद्योगिक तथा सरकारी नेटवर्को को सारे विश्व में विस्तार करता है। ये आपस में ताँबे के तारों, फाइबर ऑप्टिकल केबल, वायरलेस कनेक्शन तथा दूसरे तकनीकों से जुड़े हैं। विश्व के लगभग सारे नेटवर्क इंटरनेट से जुड़े हैं। इंटरनेट कम्प्यूटर पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र है। इसे 'सूचना राजपथ' (Infromation superhighway) भी कहते हैं। इंटरनेट विभिन्न सूचना संसाधनों और सेवाओं जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक मेल, ऑनलाईन चैट, ऑनलाइन बैंकिंग, फाइल ट्रांसफर और शेयरिंग, ऑनलाइन गेमिंग, एंटरलिंक्ड हाइपरटेकार दस्तावेज एवं वर्ल्ड वाइड वेब इत्यादि को वहन (carry) करती है। किसी कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए हमें इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की रोवा ...

Chapter–9 डाटा संचार से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and answer related to Data Comunication )

Note: इन सभी प्रश्नों का उत्तर सबसे नीचे दिए गया है । 1. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर....... का उपयोग करते हैं। (a) टर्मिनल (b) मोड (c) डेस्कटॉप (d) हैंडलेल्ट (e) इनमें से कोई नहीं 2. पर्सनल कंप्यूटर.........बनाने के लिए साथ कनेक्ट किए जा सकते हैं। (a) सर्वर (b) सुपर कंप्यूटर (c) एंटरप्राइज (d) नेटवर्क (e) इनमें से कोई नहीं 3. टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशाली कंप्यूटर कौन-सा है ? (a) डेस्कटॉप (b) नेटवर्क क्लाइंट  (c) नेटवर्क सर्वर (d) नेटवर्क स्टेशन (e) इनमें से कोई नहीं 4...............हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है। (a) नेटवर्क (b) परिफरल (c) एक्सपैशन बोर्ड (d) विजिटल डिवाइस  (e) इनमें से कोई नहीं 5. सर्वर वे कम्प्यूटर है..........जो से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं... (a) नेटवर्क (b) मेनफ्रेम (c) सुपरकंप्यूटर (d) क्लाइंट (e) इनमें से कोई नहीं 6. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक नाम निम्नलिखित है- (a) यह ब्रोडबेंड टेक्नोलॉ...

Chapter–9 डाटा संचार ( Data Comunication)

चित्र
डेटा संचार (Data Communication) डेटा संचार दो या दो से अधिक कम्प्यूटर केन्द्रों के बीच डिजिटल या एनालॉग डेटा को स्थानान्तरण है, जो आपस में संचार चैनल से जुड़ा होता है। डेटा संचार के लाभ » डेटा को भौतिक रूप (Physical) से भेजने में तथा डेटा तैयार करने में लगने वाले समय की बचत । » आधुनिक कम्प्यूटर के प्रोसेसिंग शक्ति तथा संग्रहण क्षमता का पूर्ण उपयोग। » फाइल  से सूचनाओं की तीन प्राप्ति । »  फाइलों के नकल से बचाव तया शुद्धता। »  कम खर्च में हेटा का आदान-प्रदान। संचार चैनल के प्रकार Types of Transmission Channel संचार चैनल मुख्यतः तीन प्रकार के होते है 1. सिंपलेक्स पैनल Simplex Channel इसमें डेटा का प्रवाह हमेशा एक ही दिशा में होता है। जैसे- रेडियो स्टेशन से रेडियो सिग्नल श्रोताओं के पास पहुँचता है, पर बीता वापरा उन्हें रेडियो स्टेशन स्थानांतरित नहीं कर सकता है। सिग्नल एक ही दिशा में अर्थात् 'A'  से  'B'  की ओर जाता है। 2. अर्द्ध डुप्लेक्स चैनल Half Duplex Channel इस चैनल में डेटा का प्रवाह दोनों दिशाओं में होता है। परन्तु एक समय में किसी एक ही दिश...