संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Chapter–8 सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर (Important questions and answers related to Software)

1. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ? (a) ओपरेटिंग सिस्टम (b) ऐप्लिकेशन  (c) यूटिलिटी (d) नेटवर्क (e) इनमें से कोई नहीं 2. प्रोग्राम में त्रुटेि (Error) जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे कहते हैं। (a) वग (b) बाइट (c) एट्रिब्यूट (d) यूनिट प्रोब्लम  (e) इनमें से कोई नहीं 3. कंप्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो ........होता है (a) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर (b) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM (c) ऐप्लिकेशन संष्टिवयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर (d) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस (e) इनमें से कोई नहीं (SB/2002) 4. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को......में बदलना है। (a) वेब साइट (b) सूचना (c) प्रोग्राम (d) ऑब्जेक्ट (e) इनमें से कोई नहीं ( (IBPS Clerk 2011) 5. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की कौन सी एक प्रक्रिया है? (a) कम्पाइलिंग (b) टेरिंटम (c) रनिंग (d) डिबगिंग (e) इनमें से कोई नहीं 6. वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? (a) हार्ड डिस्क की मेमरी जिसे CPU एक्सटेंडेड RAM की तरह प्रयोग करता है (b) RAM में होती है (c) तभी आवश्यक होती हैं यदि आपके कंप्...

Chapter– 8 सॉफ्टवेयर (Software)

चित्र
सॉफ्टवेयर (Software) किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का प्रत्येक भाग या तो हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर है। कम्प्यूटर के भौतिक (Physical) बनावट (छू कर महसूस करने योग्य भाग) को हार्डवेयर कहते है। हार्डवेयर के अन्तर्गत डाटा इनपुट के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर तथा उससे जुड़े सभी साधन । प्रिन्टर, की-बोर्ड और मॉडम जैसी बाहरी डिवाइसों को पेरिफेरल डिवाइस कहते हैं।     सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे गये निर्देशों की श्रृंखला है, जिसके अनुसार दिये गये डेटा का प्रोसेस होता है। बिना सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर कोई भी कार्य नहीं कर सकता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर भी कार्य करता है। इसे प्रोग्राम भी कहते हैं। कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्तियों को प्रोगामर कहते हैं। हाईवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार स्थापित करने को इंटरफेस (Interface) कहते हैं। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर विभिन्न तरह के होते हैं। सामान्यतः इसे तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है। 1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software) 2 अनु...

Chapter –7 डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या पद्धति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Questions and their answer related to Data Representative and Number System )

1. कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए ....... नम्बर सिस्टम का प्रयोग करते हैं। (a) दशमलव (b) हेक्साडेसिमल (c) ओक्टल (d) बाइनरी (e) इनमें से कोई नहीं (SAT 29, EBPS PO 2011) 2 निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ? (a) GB (b) KB (c) MB (d) TB (e) इनमें से कोई नहीं (IBPS Clerk 2010 3. पद विट ...... का लघु रूप है- (a) मेगाबाइट (b) वाइनरी लैंग्वेज (e) वाइनरी डिजिट (d) बाइनरी नंबर  (e) इनमें से कोई नहीं 4. डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली ....... लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं- (a) किलोबाइट (b) बिट (c) गिगाबाइट (d) मेगाबाइट (e) इनमें से कोई नहीं 5. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है? (a) बाइनरी नग्थर में बाइट एक सिंगल डिजिट होता है विट डिजिटण नन्वर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है te आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को वाइट कहते हैं (a) आठ-डिजिट के बाइनरी नबर को विट कहते हैं (e) इनमें से कोई नहीं 6. बाइनरी चौइस में कितने विकल्प होते हैं? (c) दो (a) यह कंप्यूटर में मेमरी की मात्रा पर निर्भर करता है (e) यह कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड पर निर्भर करता है 7. एक बाइट से क...

Chapter –7 डाटा प्रतिनिधित्व और संख्या पद्धति ( Data Representative and Number System )

चित्र
डेटा प्रतिनिधित्व और संख्या प्रणाली (Data Representation and Number System) डेटा प्रतिनिधित्व कम्प्यूटर के अन्दर डेटा को संग्रह करने की विधि है । कम्प्यूटर विभिन प्रकार के डेटा का संग्रह करता है। जैसे-संख्या, टेक्सट, ग्राफिक्स, ध्वनि इत्यादि।             ये सारे डेटा हमें अलग अलग लगते हैं परन्तु कम्प्यूटर में ये सारे डेटा को एक ही स्वरूप में संग्रहित किया जाता है। यह त्वरूप है। 0 तथा 1 के क्रम में (अर्थात डिजिटल रूप में) कम्प्यूटर ये सारी संग्रहित जानकारी का प्रतिनिधित्व करने के लिए सांख्यिक कोड (numeric code) का उपयोग करते हैं।          सामान्यतः हमलोग 0 से 9 का उपयोग कर कोई भी संख्या लिखते हैं, इसका आधार 10 (Decimal Number System) होता है। परन्तु कम्यूटर में कोई भी पूरी संख्या 0 और 1के द्वारा प्रतिनिधित्व किया जाता है। कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली संख्या पद्धतियों निम्नलिखित हैं- 1. द्विआधारी संख्या पद्धति (Binary Number System) 2 आक्टल संख्या पद्धति (Octal Number System) 3. हेक्साडेसिमल संख्या पद्धति (Hexndecimal Number System)...

मोटे काँच के गिलास में गर्म चाय डालने पर गिलास टूट जाता है, क्यों ?

Ans: काँच के गिलास में जब गर्म चाय डाली जाती है,तो गिलास की भीतरी सतह गरम होकर प्रसारित हो जाती है। चूँकि गिलास ऊष्मा का कुचालक है, गिलास के भीतर की ऊष्मा बाहरी सतह तक नहीं पहुँच पाती जिससे बाहरी सतह का प्रसार नहीं हो पाता। अतः अन्दर और बाहर की सतह का असमान प्रसार होने के कारण गिलास टूट जाता है।

जाड़े में ऊनी कपड़े का उपयोग क्यों किया जाता है?

Ans: ऊनी कपड़ों के रेशों के बीच वायु भरी होती है जो कि ऊष्मा की कुचालक है। इससे हमारे शरीर की ऊष्मा बाहर नहीं निकल पाती है। इस प्रकार ठण्ड से हमारे शरीर की रक्षा होती है।

गर्मियों में कुओं का पानी ठंडा रहता है जबकि सर्दियों में गरम , क्यों ?

Ans: पृथ्वी ऊष्मा का कुचालक है इसलिए गर्मियों में वायुमंडलीय ऊष्मा पृथ्वी के अन्दर नहीं जाने पाती तथा सर्दियों में पृथ्वी की ऊष्मा वायुमंडल में नहीं आने पाती है, अतः गर्मियों में कुओं का पानी ठंडा तथा जाड़ो में गरम रहता है।

Chapter–6 डिजाइन टूल्स और प्रोग्रामिंग भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उसके उत्तर ( Question and their answer related to Design tools and Programming Language )

1. किस लैंग्वेज का उपयोग करते हुए पहला कम्प्यूटर प्रोग्राम किया गया था– (a) असेम्बली लैंग्वेज (b) मशीन लैंग्वेज (c) सोर्स कोई (d) ओब्जेक्ट कोड (e) स्पगेटी कोड 2. 1964 में किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया? (a) निकोलस बर्थ (b) जॉन जी० कैमी (c) गैस मूरी हॉपर (d) जिम क्लार्क (e) इनमें से कोई नहीं 3. पास्काल.... (a) कम्प्यूटर की एक भाषा है  (b) कम्प्यूटर की इकाई है (c) कम्प्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है (d) कम्प्यूटर का एक प्रकार है  (e) इनमें से कोई नहीं 4. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? (a) कोबोल (b) फोरट्रॉन (c) सी (d) C++ (e) इनमें से कोई नहीं 5..........वे वर्डस है जिसे प्रोग्रामिंग लेंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है। (a) कंट्रोल वर्डस  (b) कंट्रोल स्ट्रक्चर्स  (c) रिजर्व्ड वर्डस (d) रिजर्व्ड कीस (e) इनमें से कोई नहीं 6. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है। (a) चार्ट (b) हल चार्ट (c) फ्लोचार्ट (d) मिक्स चार्ट (e) इनमें से कोई नहीं 7. छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर...