1. लैम्प की बत्ती में तेल किस क्रिया द्वारा ऊपर चढ़ता है?- कैपिलरी क्रिया के कारण 2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव 3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव 4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव 5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है 6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण 7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे 8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त 9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा 10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा 11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल 12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी 13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस...